×

कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग से वापसी करेंगे स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर

स्मिथ और वार्नर पर बॉल टेंपरिंग मामले के चलते एक साल का बैन लगा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 4, 2018 9:29 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर  कनाडा की ग्लोबल टी20 क्रिकेट लीग से मैदान पर वापसी करेंगे। 3 जून को इस टी20 लीग के प्लेयर ड्रॉफ्ट का ऐलान हुआ जिसमें स्मिथ और वार्नर समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। 28 जून से कनाडा के मेपललीफ स्टेडियम में खेली जाने वाली इस लीग में स्मिथ और वार्नर के अलावा वेस्टइंडीज के डैरन सैमी, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो भी शामिल हैं। स्मिथ डैरन सैमी, कायरान पोलार्ड के साथ टोरोंटो नेशल्स के लिए खेलेंगे। वहीं वार्नर ड्वेन ब्रावो, डेविड मिलर से साख विनीपेग हॉक्स का हिस्सा होंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/david-warner-signed-by-winnipeg-hawks-in-global-t-20-canada-league-718040″][/link-to-post]

टूर्नामेंट में शामिल कनाडा की पांच टीमों की पूरी लिस्ट (छठीं टीम वेस्टइंडीज ने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान नहीं किया है)-

इडमॉन्टन रॉयल्स: शाहिद आफरीदी, क्रिस लिन, ल्यूक रॉन्की, मोहम्मद इरफान, सोहेल तनवीर, क्रिस्चियन जोंकर, वेन पारनेल, आसिफ अली, हसन खान, आगा सलमान, शैमान अनवर, अनमर खालिद, सतसिमरनजीत धिंडसा, अहमद रजा, साइमन परवेज, अबराश खान।

मॉन्ट्रियल टाइगर्स: लसिथ मलिंगा, सुनील नारायण, थिसारा परेरा, मोहम्मद हफीज, दिनेश रामदीन, संदीप लामिछाने, सिकंदर रजा, दसुन शानका, इसुरू उडाना, जॉर्ज वॉरकर, नजीबुल्लाह जरदार, सेसिल परवेज, मोहम्मद इब्राहिम खलिल, डिलन हेलिगर, निकोलस किरटॉन, रायानखान पठान।

टोरोंटो नेशनल्स: डैरन सैमी, स्टीवन स्मिथ, कायरान पोलार्ड, कामरान अकमल, हुसैन तलत, रुमान रईस, निखिल दत्ता, जॉनसन चॉर्ल्स, कैसरिक विलियम्स, नावेद अहमद, नजाकत खान, फरहान मलिक, नितीश कुमार, उसामा मीर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद उमैर घनी।

विनीपेग हॉक्स: ड्वेन ब्रावो, डेविड मिलर, डेविड वार्नर, लेंडिस सिमंस, डैरन ब्रावो, फीडल इडवर्ड्स, रयाद इमरित, बेन मैकडॉरमोट, अली खान, हमजा तारिक, जुनैद सिद्दिकी, टियॉन वेबस्टर, रिजवान चीमा, हीरल पटेल, मार्क डेयल, कायर फिलिप।

TRENDING NOW

वैनकूवर नाइट्स: क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, इविन लुईस, टिम साउदी, चैडविक वॉल्टन, फवाद अहमद, बाबर हयात, शेल्डन कॉट्रेल, साद बिन जफर, रविंदू गुनासेकरा, श्रीमंथा विजेरत्ने, कमाऊ लेवेरॉक, स्टीवन जैकब्स, सलमान नजर, रेसी वान डेर डूसेन, जेर्मी गॉर्डन।