DC vs KKR, My Dream11 Team Prediction, Vivo IPL 2021: कप्‍तान-उपकप्‍तान के लिए ये हैं सही विकल्‍प, इन बल्‍लेबाजों को जरूर करें टीम में शामिल

DC vs KKR, My Dream11 Team Prediction, Vivo IPL 2021: कप्‍तान-उपकप्‍तान के लिए ये हैं सही विकल्‍प, इन बल्‍लेबाजों को जरूर करें टीम में शामिल

Dream11 Guru Tips, Check DC Dream11 Team, KKR Dream11 Team, Vivo IPL 2021, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, Predicted 11 Delhi Capitals, Predicted 11 Kolkata Knight Riders, Probable 11 KKR, Probable 11 DC, Online Cricket Tips, Delhi Capitals Dream11 Prediction, Kolkata Knight Riders Dream11 Prediction, My Dream11 Team Prediction

Updated: April 29, 2021 2:01 AM IST | Edited By: India.com Staff
दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) की टीमों के बीच आज आईपीएल (IPL 2021) में अहम मुकाबला होना है. ये मौजूदा सीजन का 25वां मैच है जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. एक तरफ रिषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम है जिसे पिछले मैच में बैंगलोर से महज एक रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी है. वही, उनके खिलाफ इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्‍तानी वाली कोलकाता फ्रेंचाइजी ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब को पांच विकेट से हराया था.

हेड टू हेड (DC vs KKR Head to Head)

दोनों टीमों के इतिहास पर नजर डालें तो दिल्‍ली और कोलकाता के बीच अबतक (DC vs KKR Head to Head) कुल 26 मैच खेले गए हैं. इनमें से 11 मुकाबलों में दिल्‍ली को जीत मिली है. वहीं, 14 मैचों को कोलकाता को जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा था. आईपीएल 2020 में एक मैच दिल्‍ली तो दूसरा कोलकाता ने जीता था. 2019 के दौरान दिल्‍ली को दोनों मैचों में जीत मिली थी. एक मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में दिल्‍ली ने अपने नाम किया था.

मॉय ड्रीम11 टीम (DC vs KKR, My Dream11 Team Prediction)

कप्‍तान: रिषभ पंत

उपकप्‍तान: शिखर धवन

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक

बल्‍लेबाज: पृथ्‍वी शॉ, नितीश राणा, इयोन मोर्गन,

ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, मार्कस स्‍टोइनिस

गेंदबाज: अमित मिश्रा, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती

दिल्‍ली की संभावित टीम (Probable 11 of Delhi Capitals)

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (कप्‍तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, आवेश खान.

कोलकाता नाइटराइडर्स के संभावित 11 (Kolkata Knight Riders Probable 11)

शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्‍तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

______________________________________________

Dream11 Guru Tips। Vivo IPL 2021 । Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders । Predicted 11 Delhi Capitals । Predicted 11 Kolkata Knight Riders । Probable 11 KKR । Probable 11 DC । Online Cricket Tips । Check DC Dream11 Team। KKR Dream11 Team । Delhi Capitals Dream11 Prediction । Kolkata Knight Riders Dream11 Prediction

LIVE SCOREBOARD

Advertisement