'निश्चित तौर पर हमें घरेलू मैदान पर बेहतर विकेट की जरूरत है'
चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बोले- पिच क्यूरेटर हमें अच्छा विकेट देने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं लेकिन आखिर में आप इसमें कुछ नहीं कर सकते
चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सहमति जताते हुए कहा है कि यहां अब तक अपने सभी मैच जीतने के बावजूद उनकी टीम को अपने घरेलू मैदान पर बेहतर पिच की जरूरत है।
पढ़ें: घरेलू मैदान पर 4 जीत के बावजूद धोनी चेन्नई की पिच से नाखुश
चेन्नई के कप्तान धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में 7 विकेट से जीत के बाद चेपॉक की पिच की आलोचना की थी।
कोलकाता के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले चाहर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन निश्चित तौर पर हम बेहतर विकेट चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कोई भी इस तरह का विकेट नहीं चाहता। ऐसा मिट्टी और गर्मी के कारण हो रहा है। यहां काफी गर्मी है। पिच क्यूरेटर हमें अच्छा विकेट देने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं लेकिन आखिर में आप इसमें कुछ नहीं कर सकते।’
पढ़ें: ग्रीम स्मिथ बोले- ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर की जरूरत
कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी थी। जवाब में चेन्नई ने 16 गेंद बाकी रहते तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। कोलकाता की ओर से सबसे अधिक आंद्रे रसेल ने नाबाद 50 रन की पारी खेली वहीं चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 45 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए।