×

ग्रीम स्मिथ बोले- ऑस्‍ट्रेलिया को डेविड वार्नर की जरूरत

कहा-वार्नर की बल्लेबाजी से प्रभावित हूं लेकिन अपने करियर के दौरान उन्होंने कई लोगों को परेशान किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 10, 2019 11:11 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को सलाह दी है कि अगर डेविड वार्नर अन्य सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उनके दंभ का सकारात्मक उपयोग करना बेहद जरूरी होगा।

पढ़ें: घरेलू मैदान पर 4 जीत के बावजूद धोनी चेन्नई की पिच से नाखुश

यह सलामी बल्लेबाज गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी की राह पर है। वार्नर विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में संभावित वापसी से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

कुछ कमेंटेटर का मानना है कि वार्नर की वापसी से टीम में मतभेद पैदा हो सकते हैं जो कि खराब दौर से गुजरने के बाद अब अच्छा प्रदर्शन करने लग गए हैं।

पढ़ें: मैंने स्‍लोअर बॉल पर बहुत मेहनत की है : दीपक चाहर

अपने देश की तरफ से एक दशक से भी अधिक समय तक कप्तानी करने वाले स्मिथ ने कहा कि वह वार्नर की बल्लेबाजी से प्रभावित हैं लेकिन अपने करियर के दौरान उन्होंने कई लोगों को परेशान किया है।

‘वार्नर लाजवाब क्रिकेटर हैं’

स्मिथ ने कहा, ‘वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह पूरे जुनून और दंभ के साथ बल्लेबाजी करते हैं। वह लाजवाब क्रिकेटर हैं। मुझे लगता है कि डेविड अपने करियर के दौरान लोगों को परेशान करता रहे हैं वह इस तरह के इंसान हैं। मुझे लगता है कि इस समय उन्‍हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रेरित है, मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, वह फिर से अपनी क्षमता साबित करना चाहता है। मुझे लगता है कि डेविड वार्नर उस स्थिति में शायद आपके (आस्ट्रेलियाई टीम) के माहौल में रहने के लिए एक अच्छा इंसान हैं।’

TRENDING NOW

स्मिथ ने कहा, ‘लैंगर और जो भी खिलाड़ी टीम की अगुवाई करें उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहें। उन्हें उनके (वार्नर) दंभ का सकारात्मक उपयोग करना होगा।’