×

मैंने स्‍लोअर बॉल पर बहुत मेहनत की है : दीपक चाहर

बोले- अब मुझे डेथ ओवर में गेंदबाजी के अधिक मौके मिलेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 10, 2019 9:15 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में चेन्‍नई की ओर से खेल रहे युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कहना है कि उन्‍होंने स्‍लोअर बॉल पर बहुत ज्‍यादा मेहनत की है जो इस समय उनके बहुत काम आ रहा है।

पढ़ें: धोनी ने हरभजन और ताहिर की तुलना शराब से की, कह दी ये बात

कोलकाता के खिलाफ चेन्‍नई की जीत के हीरो रहे दीपक ने अपने चार ओवर के स्‍पैल में 20 रन खर्च करते हुए कुल तीन विकेट चटकाए जिसमें विस्‍फोटक ओपनर क्रिस लिन, रॉबिन उथप्‍पा और नीतीश राणा शामिल थे। चाहर की इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच पुरस्‍कार से नवाजा गया।

जीत के बाद चाहर ने कहा, ‘ मैं ये जानता था कि इस साल मैं बहुत सारे मैच खेलने जा रहा हूं। इसलिए मैंने स्‍लोअर गेंद पर काम किया। हमारे पास कोई ज्‍यादा प्‍लान नहीं थी लेकिन हमने एक साथ समय गुजारे जिससे मुझे फायदा हुआ। अब ब्रावो चोटिल हो गए हैं। मुझे डेथ ओवरों में गेंदबाजी के मौके मिलेंगे।’

पढ़ें: ‘इंज्‍वाय करो, हार को भूल जाओ, अगला मैच एक नया मैच होगा’

मौजूदा सीजन में दीपक ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने कुल 8 विकेट झटके हैं। इस समय सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट में दीपक चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्‍ट में 11 विकेट लेकर दिल्‍ली की ओर खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा टॉप पर बने हुए हैं।

TRENDING NOW

इस मुकाबले को चेन्‍नई ने 7 विकेट से अपने नाम किया। चेन्‍नई की टीम अपने अगले मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी।  ये मुकाबला गुरुवार को जयपुर में खेला जाएगा।