×

जगमोहन डालमिया सम्मेलन में ईडन गार्डन्‍स में लेक्‍चर देंगे ग्रीम स्मिथ

ईडन गार्डन्स में पहला डे-नाइट मैच 24 नवंबर 1993 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 21, 2018 6:32 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ जगमोहन डालमिया सालाना सम्मेलन के दूसरे चरण में 2 नवंबर को ईडन गार्डन्‍स में व्याखान देंगे।

यह कार्यक्रम बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के जुबली टूर्नामेंट (हीरो कप) के रजत जयंती कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अहम होगा। इस मौके पर कैब ईडन गार्डन्स में दूधिया रोशनी लगाए जाने के 25 साल पूरे होने का जश्न भी मनाएगा।

ईडन गार्डन्स में पहला डे-नाइट मैच 24 नवंबर 1993 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। इसके बाद 27 नवंबर को फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने इस खिताब को जीता था।

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा अभी भारत में हैं और कैब के जश्न कार्यक्रम में उनके शामिल होने की भी संभावना है। लारा ने पिछले दिनों मुंबई में सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी।

कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा कि उनकी योजना वेस्टइंडीज के किसी पूर्व खिलाड़ी को आमंत्रित करने की है।

गांगुली ने कहा, ‘ हमारी योजना वेस्टइंडीज के किसी पूर्व खिलाड़ी को आमंत्रित करने की भी है। लारा यहां भारत में है। हम कोशिश करेंगे।’

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में पहले वनडे मैच के इतर गांगुली ने कहा, ‘ ईडन गार्डन्स में 1993 में पहला डे-नाइट मैच खेला गया था। भारत और वेस्टइंडीज मैच भी खेला गया था। इसलिए हम कुछ करने की कोशिश करेंगे।’

सम्मेलन के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘ हम सालाना तौर पर इसका आयोजन करते रहे हैं। पिछले साल कपिल देव ने व्याख्यान दिया था और इस बार स्मिथ के नाम की पुष्टि की गई है।’

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)