×

भज्‍जी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी से 108/9 पर सीमित हुआ कोलकाता

चेन्‍नई ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 9, 2019 10:04 PM IST

आईपीएल 2019 के 23वें मुकाबले में मेजबान चेन्‍नई के सामने कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 108/9 रन ही बना पाई। दीपक चाहर ने तीन और हरभजन सिंहइमरान ताहिर ने दो-दो विकेट निकाल कोलकाता के रनों की रफ्तार पर लगाम लगाए रखा। हालांकि आंद्रे रसेल ने कोलकाता के लिए अंत तक टिककर 44 गेंद पर 50 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी मदद से मेहमान टीम जैसे तैसे 100 रन को पार कर पाई।

चेन्‍नई-कोलकाता मैच का लाइव अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 

चेन्‍नई ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। महज नौ रन के स्‍कोर पर ही क्रिस लिन 0(5), सुनील नरेन 6(5) और नीतीश राणा 0(3) डगआउट लौट चुके थे। विकेट गिरने का सिलसिला आगे भी नहीं रुका। टीम के 24 रन के स्‍कोर पर रॉबिन उथप्‍पा 11(9) भी आउट होकर डगआउट लौट गए। पावर प्‍ले खत्‍म होने के बाद कोलकाता का स्‍कोर 29/4 था।

पढ़ें:- राजस्‍थान के लिए पारी की शुरुआत करने से मेरा खेल पहले से अच्‍छा हुआ: जोस बटलर

TRENDING NOW

पांचवें नंबर पर खेलने आए कप्‍तान दिनेश कार्तिक 21 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। युवा शुभमन गिल भी टीम के लिए महज तीन रन का योगदान ही दे पाए। सातवें नंबर पर खेलने आए आंद्रे रसेल ने टेलेंडर्स के साथ अंत तक मोर्चा संभाले रखा। अपनी पारी में उन्‍होंने पांच चौके और तीन छक्‍के लगाए। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। पीयूष चावला आठ तो कुलदीप यादव शून्‍य पर हरभजन सिंह और अंबाती रायडू के हाथों रनआउट हुए। प्रसिद्ध कृष्‍णा भी अपना खाता तक नहीं खोल पाए।