रहमत शाह, इहसानुल्लाह जनत के अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने दर्ज की पहली टेस्ट जीत

देहरादून टेस्ट में आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर अफगानिस्तान ने पहली टेस्ट जीत दर्ज की।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 18, 2019 12:11 PM IST

रहमत शाह और इहसनुल्लाह जनत की शतकीय साझेदारी के दम पर अफगानिस्तान ने देहरादून टेस्ट में आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। अफगानिस्तान टीम ने टेस्ट दर्जा मिलने के एक साल सात महीने बाद अपनी पहली जीत हासिल की। जहां भारत को 20 और न्यूजीलैंड को ऐसा करने में 25 साल लगे थे।

टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले शाह ने जनत के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 139 रन जोड़े। जनत 129 गेंदो पर 65 रन बनाकर नाबाद लौटे लेकिन शाह ने मैच खत्म करने का मौका गंवाया।

Powered By 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मार्रकम-नार्टेजे को मिला डेब्यू का मौका

जीत के लिए जब केवल तीन रन बाकी थे तब रहमत शाह 122 गेंद पर 76 रन बनाकर जेम्स कैमरून की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। जिसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद नबी (1) दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए और एक ही रन पूरा कर पाए। नए बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी ने चौका जड़कर अफगानिस्तान को 7 विकेट से जीत दिलाई।

अफगानिस्तान के लिए पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले रहमत शाह ने पहली पारी में 214 गेंदो पर शानदार 98 रन बनाए थे, जिसके दम पर अफगान टीम ने 314 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पहली पारी में कप्तान असगर अफगान (67) और हशमतुल्लाह शाहिदी (61) ने भी अर्धशतक जड़े थे।

देहरादून टेस्ट में अफगान टीम को जीत दिलाने में राशिद खान का भी बड़ा योगदान रहा। राशिद ने पहले टेस्ट पांच विकेट हॉल समेट मैच में कुल सात विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के नंबर-4 के सभी विकल्पों में निरंतरता की कमी: संजय मांजरेकर

देहरादून टेस्ट में आयरलैंड की ओर से भी कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। पहली पारी में टिम मुर्तग ने 75 गेंदो पर 54 रन बनाकर आयरिश टीम को 172 के स्कोर तक पहुंचाया था। वहीं दूसरी पारी में एंडी बालबिर्नी की 82 रनों की पारी और केविन ओ ब्रायन (56) के अर्धशतक के दम पर आयरलैंड ने अफगानिस्तान के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे विपक्षी टीम ने तीन विकेट खोकर चौथे दिन के पहले सेशन (47.5 ओवर) में हासिल कर लिया।