×

NZ के दो स्टार खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, टी-20 लीग का होंगे हिस्सा

केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और एडम मिल्ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहने के विकल्प चुनने वाले खिलाड़ियों में शामिल है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 15, 2024, 12:08 PM (IST)
Edited: Aug 15, 2024, 12:08 PM (IST)

नई दिल्ली. केन विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन और डेवॉन कोनवे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है. कॉनवे ने एक अनौपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किया है और जनवरी में श्रीलंका के साथ होने वाले सीमित ओवरों के मैचों को छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. कोनवे और एलन को पिछले महीने न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया था. दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 लीग खेलने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर किया है.

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवॉन कोनवे ने कहा, सबसे पहले मैं इस प्रक्रिया में सहयोग के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूर जाने का निर्णय मैंने सोच समझकर लिया है, मेरा मानना ​​है कि यह इस समय मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे फैसला अच्छा है. उन्होंने कहा, मैं आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में एक महत्वपूर्ण अवधि के लिए आगामी टेस्ट टीमों का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और अगर चुना जाता है तो अगले फरवरी में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. डेवॉन कोनवे अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले SA 20 का हिस्सा हो सकते हैं.

बीबीएल का हिस्सा हो सकते हैं फिन एलन

वहीं एक रिपोर्ट्स के मुताबिक फिन एलन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग का हिस्सा हो सकते हैं, उन्होंने इसे लेकर टीम के साथ करार किया है. इसी वजह से उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया है. फिन एलन और डेवॉन कोनवे के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उनकी जगह नए खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.

TRENDING NOW

यह खिलाड़ी हो चुके हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

फिन एलन और डेवॉन कोनवे से पहले केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और एडम मिल्ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहने के विकल्प चुनने वाले खिलाड़ियों में शामिल है. न्यूजीलैंड के उप कप्तान टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की आलोचना की थी. टॉम लैथम ने कहा था कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्रणाली के साथ बोर्ड को और लचीला होना होगा.