×

विराट को आउट कर बोल्‍ट बोले- मैं उन्‍हें सेटल नहीं होने देना चाहता था इसलिए...

वेलिंगटन टेस्‍ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 19 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Feb 23, 2020, 04:33 PM (IST)
Edited: Feb 23, 2020, 04:35 PM (IST)

न्यूजीलैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने रविवार को कहा कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) को लय में नहीं आने देना चाहते थे और इसलिए उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल किया गया जिससे भारतीय कप्तान अंतत: आउट कर सके।

कोहली 43 गेंद में 19 रन की पारी खेलने के बाद ट्रेंट बोल्ट की गेंद को हुक करने की कोशिश में विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 144 रन बनाए और टीम अब भी न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से 39 रन पीछे है।

बोल्ट ने तीसरे दिन के खेल के बाद कोहली के खिलाफ रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, ‘‘उनकी टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों की तरह विराट को भी पसंद है कि गेंद बल्ले पर आए। निश्चित तौर पर जब हम चूक करते हैं तो वह बाउंड्री जड़ देता है। हमारे नजरिये से हम इस पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे थे और निजी तौर पर मेरे लिए क्रीज का इस्तेमाल करना और शाॅर्ट गेंद फेंकना अच्छी योजना थी जिससे कि उनकी रन गति पर लगाम लगाई जा सके।’’

बोल्ट ने साथी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी श्रेय दिया जिन्होंने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए शाॅर्ट गेंदों से कोहली के बल्ले को खामोश रखा। बोल्ट ने कहा कि आजकल लाल गेंद काफी स्विंग नहीं करती और इसलिए कोण बनाने के लिए उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी।

पढ़ें:- संजय मांजरेकर का गंभीर आरोप, इशांत शर्मा को बुरे वक्‍त पर उनके हाल पर छोड़ दिया गया

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फायदे की स्थिति यह रही कि मैं बेसिन रिजर्व पर काफी क्रिकेट खेला हूं। आमतौर पर हवा से निपटना सबसे मुश्किल होता है, लेकिन अगर मैं कोण में बदलाव करूंगा और बल्लेबाज को जो मैं कर रहा हूं उसके साथ सामंजस्य नहीं बैठाने दूं तो इससे लय बिगड़ती है।’’

पढ़ें:- इशांत के 5 विकेट हॉल पर गुरू जेसन गिलेस्‍पी की प्रतिक्रिया, दिया BCCI कोचिंग स्‍टाफ को श्रेय

TRENDING NOW

तीस साल का यह तेज गेंदबाज विकेट से खुश है और उन्होंने कहा कि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करके वे न्यूजीलैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में सफल रहे।