×

केएल राहुल के आउट होने के तरीके से निराश हैं वसीम जाफर

बोले-वह जिस तरीके से आउट होते हैं और जिस तरीके से वह रन नहीं जुटा पाते, इससे मुझे हैरानी होती है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Sep 05, 2019, 06:33 PM (IST)
Edited: Sep 05, 2019, 06:33 PM (IST)

केएल राहुल के लगातार जूझने से भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर काफी निराश हैं और उन्हें लगता है कि इतनी काबिलियत के बावजूद भी कर्नाटक का यह खिलाड़ी ‘एक अनसुलझी पहेली’ में उलझ गया है।

पढ़ें: धवन का अर्धशतक बेकार, द. अफ्रीका ए ने इंडिया ए को दी मात

टीम प्रबंधन द्वारा लगातार मौके दिए जाने के बावजूद राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर विफल रहे हैं जिससे टीम में उनके स्थान पर सवाल उठाए गए। राहुल ने पारी का आगाज करते हुए 36 मैचों में 33 में खेलते हुए 36.82 के औसत से रन जुटाए हैं।

जाफर ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं लोकेश राहुल से थोड़ा निराश हूं क्योंकि उसमें इतनी काबिलियत है, वह ऐसा खिलाड़ी हैं जिसने खेल के सभी तीनों प्रारूपों में 100 रन बनाए हैं।’

पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने रहमत शाह

उन्होंने कहा, ‘और उसके आउट होने के तरीके से मैं थोड़ा निराश हूं क्योंकि वह कभी कभार इतने आराम से आउट हो जाता है। वह इतना सक्षम है इसलिए उसे इतने मौके मिल रहे हैं क्योंकि लोगों को भरोसा है कि वह अच्छा कर लेगा।’

TRENDING NOW

जाफर ने कहा, ‘वह जिस तरीके से आउट होता है और जिस तरीके से वह रन नहीं जुटा पाता, इससे मुझे हैरानी होती है।’