×

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस श्रीलंकाई ऑलराउंडर पर होगी पैसों की बारिश, भारत के खिलाफ मचाया था धमाल

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. ऑक्शन में इस बार श्रीलंका के खिलाड़ी वेल्लालगे को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Aug 08, 2024, 05:37 PM (IST)
Edited: Aug 08, 2024, 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का क्रेज पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोलता है. किसी भी देश के खिलाड़ी का आईपीएल खेलने का सपना होता है. हर साल आईपीएल के जरिए अलग-अलग देशों को कई प्रतिभावान खिलाड़ी मिलते हैं. आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. मेगा ऑक्शन में सभी टीम के मालिक खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करते हुए नजर आएंगे.

इस बार मेगा ऑक्शन में श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे को शामिल करने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर होते हुए नजर आ सकती है. वेल्लालगे ने पिछले कुछ समय में श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. खासतौर पर हाल ही में समाप्त हुए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था.

भारत के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दुनिथ वेल्लालगे ने बल्ले और गेंद दोनों से भारतीय टीम को काफी परेशान किया. उन्होंने टीम को हमेशा मुश्किल परिस्थिति से निकाला. उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने पहले मुकाबले में श्रीलंका के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 67 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने फिरकी का भी जादू दिखाया था और सिर्फ 39 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे. पहला मुकाबला टाई कराने में वेल्लालगे का योगदान सबसे महत्वपूर्ण था.

दूसरे वनडे मुकाबले में भी वेल्लालगे ने बल्ले से अपनी भूमिका निभाई थी. उन्होंने दूसरे मैच में 39 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी. उनकी बल्लेबाजी ने श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वेल्लालगे का जादू तीसरे वनडे में भी फैंस ने देखा. इस मैच में उन्होंने गेंद से जादू दिखाते हुए 27 रन देकर 5 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया.

TRENDING NOW

आईपीएल में होगी पैसों की बारिश

भारत के स्टार बल्लेबाजों का शिकार करने में वेल्लालगे सबसे आगे रहे. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान भी भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. आईपीएल इतिहास में ऑलराउंडर की तलाश हमेशा से सभी टीमों को सबसे ज्यादा रहती है. ऐसे में वेल्लालगे के ऑलराउंड खेल को देखते हुए उनपर कई टीमें बड़ा दांव लगाते हुए नजर आ सकती है. भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद भी मिलती है. ऐसे में वेल्लालगे की तरह होनहार स्पिन ऑलराउंडर को शामिल करने की कोशिश हर टीम करेगी.