×

'हमारे खिलाड़ी आसानी से फंसा दिए जाते हैं, T-10 लीग पर स्थिति स्‍पष्‍ट करे ICC'

T-10 लीग में अनियमितता के आरोपों के बाद पीसीबी चेयरमैन ने आईसीसी को इसपर स्थिति स्‍पष्‍ट करने के लिए लिखा पत्र।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 23, 2018 6:59 PM IST

शारजाह में पिछले साल पहली बार T-10 लीग खेली गई। ये टूर्नामेंट केवल चार दिन चला जिसमें छह टीमों के बीच 13 मैच खेले गए। इस साल इस लीग का दूसरा सीजन खेला जाना है। पहला सीजन काफी अच्‍छा जाने के बाद अब इस साल टी-10 लीग में छह के स्‍थान पर आठ टीमों को लाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इस बार चार की जगह 10 दिनों का टूर्नामेंट होगा, जिसमें 28 मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्‍यक्ष एहसान मनी का कहना है कि वो आईसीसी से हरी झंडी मिले बिना अपने खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की इजाजत नहीं देंगे। दुबई में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा, “हमें पता होना चाहिए कि ये लीग किसके पैसों से आयोजित की जा रही है। इस लीग में अनियमितता और पारदर्शिता की कमी के आरोप लगे हैं। इस संबंध में हमने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा है कि वो स्थिति स्‍पष्‍ट करें। आईसीसी की स्‍वीकृति के बाद ही ये लीग चल रही है।”

TRENDING NOW

उन्‍होंने कहा, “हमारे खिलाड़ी अक्‍सर गलत तरीके से फंसा दिए जाते हैं। ये हमारी जिम्‍मेदारी है कि हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्‍यान दें। हमारे लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट की छवि बनाए रखना ज्‍यादा जरूरी है।” बता दें कि टी-10 लीग पर अनियमितता बरतने के आरोप लगने के बाद लीग के प्रेसिडेंट सलमान इकबाल ने इस्‍तीफा दे दिया था। वो इस लीग के सबसे बड़े निवेशक भी हैं।