×

ENG vs NZ: चोट के कारण Mitchell Santner दूसरे टेस्ट से बाहर, Kane Williamson का खेलना भी मुश्किल

इस टेस्ट मैच के बाद न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला भी खेलना है. इससे पर उसके खिलाड़ियों को चोटिल होना शुभ संकेत नहीं है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Published: Jun 09, 2021, 01:24 PM (IST)
Edited: Jun 09, 2021, 01:24 PM (IST)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड की टीम चोट की समस्याओं से जूझने लगी है. उसके स्पिनर गेंदबाज मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) उंगली में लगी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का भी खेलना तय नहीं लग रहा है. विलियमसन को कोहनी में फिर से तकलीफ उभर आई है. टेस्ट चैंपियनशिप से पहले कीवी टीम के दो खिलाड़ियों का चोटिल होना, अच्छे संकेत नहीं है.

सेंटनर को लॉर्डस में पिछले सप्ताह पहले टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लग गई थी और उंगली से खून निकलने लगा था. उसी टेस्ट के दौरान विलियमसन की कोहनी में भी चोट लग गई थी. न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन पिछले कुछ महीनों से कोहनी की चोट से परेशान हैं. इसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ घर में सीमित ओवरों की सीरीज के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल पाए थे.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘लोगों ने शायद उनकी उंगली पर चोट का निशान देखा होगा. उनकी पैंट पर काफी खून लगा था. हमें लगा कि यह ठीक हो गया है, लेकिन जाहिर तौर पर ऐसा होने के लिए हमें थोड़ा और समय चाहिए और इससे निश्चित रूप से मैच में भी उनकी क्षमता पर असर पड़ा.’

TRENDING NOW

स्टीड ने कहा कि विलियमसन को फिट होने के लिए टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक समय देना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘उनकी (विलियमसन की) कोहनी अभी भी उन्हें थोड़ा परेशान कर रही है. हमने उनका कुछ और इलाज किया है और हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह उनके लिए सबसे अच्छी बात है.’