×

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान; सैम बिलिंग्स बने उप-कप्तान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - October 25, 2019 12:46 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सैम बिलिंग्स को इंग्लैंड का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। कप्तानी का जिम्मा विश्व कप विजेता इयोन मोर्गन के पास ही है।

बिलिंग्स ने अपना आखिरी टी20 मैच इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो चोट के कारण वो विश्व कप से बाहर हो गए।

आईसीसी ने बिलिंग्स के हवाले से लिखा है, “कुछ सम्मान पाना अच्छा लगता है और ये तो बड़ा सम्मान है। एक भावी कप्तान के रूप में पहचाना जाना मेरे लिए शानदार मौका है। इसमें साथ ही निजी तरक्की की भावना भी जुड़ी हुई है।”

परफेक्ट बल्लेबाज बनने की कोशिश नहीं करता हूं: संजू सैमसन

उन्होंने कहा, “मैंने पिछले सीजन में इंग्लैंड लायंस की कप्तानी की थी। मोर्गन ने कुछ दिन पहले मुझे फोन किया और कहा कि वो मुझे उप-कप्तान बनाकर खुश होंगे। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने मेरे अंदर कुछ देखा होगा। मैं उनसे सीखने के लिए तैयार हूं और वही करने की कोशिश करूंगा जो मैंन केन्ट के लिए किया था।”

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की सीरीज का पहला मैच एक नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद ये दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।

TRENDING NOW

इंग्लैंड टी20 टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेनटन, सैम बिलिंग्स (उप-कप्तान), पैट ब्राउन, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, जो डेनली, लुइस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेम्स विंस।