दूसरा वनडे: बटलर की नाबाद शतकीय पारी से इंग्लैंड का विशाल स्कोर
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने एक विकेट के लिए 80 रन लुटाए
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110) की ताबड़तोड़ नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 71) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 162 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर बनाया।
पढ़ें: फाइनल में चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड को जेसन रॉय (87) और जॉनी बेयरस्टो (51) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की जिसे शाहीन शाह आफरीदी (80/1) ने बेयरस्टो को आउट कर तोड़ा।
पढ़ें: कोएत्जर ODI में 2 हजार रन बनाने वाले स्कॉटलैंड के पहले बल्लेबाज बने
रॉय ने इसके बाद जो रूट (40) के साथ 62 रन की साझेदारी की और वह हसन अली (81/1) का शिकार बने। पाकिस्तान को तीसरी सफलता यासिर शाह (60/1) ने रूट को पवेलियन भेजकर दिलाई।
इसके बाद मॉर्गन और बटलर ने आखिरी के 15 ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। बटलर ने हसन अली पर छक्का लगाकर 50 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए। मॉर्गन ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया।