×

IPL 2019 : फाइनल में चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

चौथी बार आईपीएल फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी मुंबई और चेन्नई टीमें।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: May 11, 2019, 03:39 PM (IST)
Edited: May 11, 2019, 05:45 PM (IST)

आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को चौथे खिताब के लिए एक दूसरे के आमने सामने होंगी जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगी होगी।

मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में शुमार थी, वो टूर्नामेंट के इस चरण में तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स को हरा चुकी है जिसमें मंगलवार को चेन्नई में हुआ क्वालिफायर एक भी शामिल है। हालांकि आंकड़े किसी भी टीम के हक में नहीं दिखते क्योंकि दोनों ही टीम कई बार फाइनल में पहुंच चुकी हैं और खिताब चुकी हैं।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने अभी तक चार फाइनल खेले हैं जिसमें से तीन में खिताब उसकी झोली में रहे हैं जिसमें दो बार 2013 और 2015 में वो चेन्नई सुपर किंग्स के ही खिलाफ जीते थे। वहीं तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आठवें फाइनल में प्रवेश किया है। उसके लिए ये सीजन काफी अच्छा रहा, विशेषकर पिछले साल के बाद जब उसने दो साल के निलंबन से वापसी करते हुए खिताब हासिल किया था।

ये भी पढ़ें: वाटसन-डु प्लेसिस और स्पिनर्स ने लिखी चेन्नई की जीत की कहानी

भले ही नतीजा कुछ भी रहे, लेकिन ये फाइनल इन दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता का एक और यादगार अध्याय जोड़ देगा।चेन्नई को फाइनल से पहले अपनी रणनीति अच्छी तरह तैयार करनी होगी क्योंकि मुंबई की टीम इस सीजन उन्हें तीन बार हरा चुकी है।

रोहित एंड कंपनी को चेन्नई के स्पिनरों से चतुराई से निपटना होगा क्योंकि अन्य टीमों के बल्लेबाज इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा के सामने जूझते दिखे। चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी प्रभावित किया है, उन्होंने अभी तक 19 विकेट चटकाए हैं।

TRENDING NOW

मुंबई को चार दिन का आराम मिल चुका है और अब वो धोनी की टीम पर इस सीजन की चौथी जीत दर्ज कर चौथा आईपीएल खिताब हासिल करना चाहेगी।