×

जेसन रॉय ने कार्डिफ वनडे में खेली गई शतकीय पारी को बताया फेवरेट

इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 38 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 17, 2018 4:01 PM IST

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर जेसन रॉय ने दूसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी को अपनी पसंदीदा पारी बताया है। जेसन की इस शानदार पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को 38 रन से हरा दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/tri-nation-t20i-series-ireland-beat-scotland-by-46-runs-720651″][/link-to-post]

कार्डिफ में शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में जेसन रॉय ने 108 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी। जेसन की इस पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 342 रन बनाए थे।

जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 47.1 ओवर में 304 रन ही बना सकी। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श ने 116 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

जीत के बाद जेसन ने कहा, ‘ मैंने थोर्पे (ग्राहम थोर्पे, इंग्‍लैंड के बैटिंग कोच) से लंबी बातचीत की। उसके बाद मुझे लगा है कि इस पारी के दौरान जिस लय में मैंने खेला संभवत: यह मेरी पसंदीदा पारी थी।’

जेसन को उनकी शानदार पारी के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बकौल जेसन रॉय, ‘ मैं पिछले कुछ मैचों में अच्‍छा नहीं कर पा रहा था लेकिन अब मैं उससे निकल चुका हूं। निश्चिततौर पर मैं लंबी पारी खेलना चाहता था लेकिन पहले मैं आउट हो जाता था। लेकिन अब मैं खुश हूं।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि पांच मैचों की वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम 2-0 से आगे हो गई है। सीरीज का तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा जो ऑस्‍ट्रेलिया के लिए करो या मरो जैसा है।