×

ENG vs PAK 3rd T20: जानें निर्णायक टी20 में क्या होगा इंग्लैंड और पाकिस्तान का प्लेइंग XI

तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 01, 2020, 12:11 PM (IST)
Edited: Sep 01, 2020, 12:11 PM (IST)

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम आज सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर लगातार छठी टी20 सीरीज जीतने पर होगी। दूसरा टी20 मैच 5 विकेट से जीतने के बाद मेजबान टीम के हौसले बुलंद हैं। उधर, पाक टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी।

‘अधिक जिम्मेदारियों के बोझ तले दब गए हैं मिस्बाह उल हक’

पिच रिपोर्ट

पिछले दो टी20 मैचों में ओल्ड ट्रेफर्ड की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रही है। यहां पिछले कुछ मैच हाई स्कोरिंग वाले रहे हैं। बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है जिसमें मोर्गन, बेंटन, मलान और बेयरस्टो सहित बाबर आजम शामिल हैं।

England vs Australia: इंग्लैंड ने टी20 से जो रूट को किया बाहर, आर्चर और बटलर की वापसी

मौसम का हाल

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बारिश के आसार बेहद कम है। दिन का अधिकतम तापमान 18 जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पाकिस्तान का संभावित इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीनआफरीदी, हारिस रउफ।

इंग्लैंड का संभावित इलेवन

TRENDING NOW

टॉम बैंटन, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम कर्रन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, साकिब महमूद।