×

'अधिक जिम्मेदारियों के बोझ तले दब गए हैं मिस्बाह उल हक'

मिस्बाह के रहते हुए पाकिस्तान पिछले साल अक्टूबर से केवल दो मैच जीत पाया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 1, 2020 10:25 AM IST

मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान (England vs Pakistan) को टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-haq) को तीनों प्रारूपों में मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाए रखने की रणनीति पर पुनर्विचार कर सकता है।

England vs Australia: इंग्लैंड ने टी20 से जो रूट को किया बाहर, आर्चर और बटलर की वापसी

पाकिस्ताटी20 शृंखला में अभी वह 0-1 से पीछे चल रहा है। तीन मैचों की शृंखला का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था जबकि दूसरा टी20 इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता था।

पूर्व में टेस्ट कप्तान, मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता रहे मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने कहा, ‘तीसरे और अंतिम टी20 मैच का काफी महत्व है क्योंकि पहले ही यह आम राय बन रही है कि मिस्बाह मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारियां नहीं संभाल पा रहे हैं और वह भी तीनों प्रारूपों में।’

ENG vs PAK: अर्धशतकीय पारी के दम पर बाबर आजम ने की विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

मिस्बाह के रहते हुए पाकिस्तान पिछले साल अक्टूबर से केवल दो मैच जीत पाया है और वह भी उसने बांग्लादेश के खिलाफ जीते। उसने श्रीलंका से तीनों मैच गंवाए, ऑ(स्ट्रेलिया ने उसे 2-0 से हराया और अब इंग्लैंड में भी उसे हार का सामना करना पड़ा है।

TRENDING NOW

मोहसिन ने कहा, ‘जब मैं मुख्य चयनकर्ता था तो बोर्ड ने मुझे 2011 में अंतरिम मुख्य कोच बनाया। मैंने तब चेयरमैन एजाज बट से कहा कि वह मुझे मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दें क्योंकि मैं दोनों भूमिकाएं नहीं निभा सकता।’