×

लीड्स वनडे : रूट और मॉर्गन के अर्धशतकों से इंग्‍लैंड ने पाक के सामने रखा 352 रन का लक्ष्‍य

5 मैचो की वनडे सीरीज में मेजबान इंग्‍लैंड की टीम 3-0 से आगे है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: May 19, 2019, 08:08 PM (IST)
Edited: May 19, 2019, 08:08 PM (IST)

जो रूट और कप्तान इयोन मॉर्गन के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 9 विकेट पर 351 रन बनाए।

पढ़ें: ‘वर्ल्‍ड कप में भारत से हिसाब बराबर करने उतरेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम’

रूट ने 73 गेंदों पर 84 और मॉर्गन ने 64 गेंदों पर 76 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड दमदार स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद जेम्स विन्स (33) और जॉनी बेयरस्‍टो (32) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर उसे अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके अलावा जोस बटलर ने 34 और टॉम कुर्रन ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया।

पढ़ें: मैक्‍ग्रा का ये अनूठा रिकॉर्ड जो नहीं तोड़ पाया है कोई भी गेंदबाज

पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 82 रन देकर चार और बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने 53 रन देकर तीन विकेट लिए।

TRENDING NOW

इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त ले चुका है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।