×

World Cup Countdown: मैक्‍ग्रा का ये अनूठा रिकॉर्ड जो नहीं तोड़ पाया है कोई भी गेंदबाज

आईसीसी विश्‍व कप के 12वें एडिशन का आगाज 30 मई से इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में होगा।

Afridi, McGrath, Vasbert

इंग्लैंड में पिचें कभी स्विंग और पेस के लिए जानी जाती थीं लेकिन अब समय बदल गया है। पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड से तो ऐसा ही लगता है कि वहां की पिचें बल्‍लेबाजों की मददगार हो गई हैं।

पढ़ें: वर्ल्‍ड कप में बल्‍लेबाजों की 5 यादगार पारियों में टॉप पर हैं गुप्टिल

ऐसे में आगामी वर्ल्‍ड कप में तेज गेंदबाजों के लिए कड़ा इम्तिहान होने वाला है। स्पिन गेंदबाज यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईसीसी विश्‍व कप का 12वां एडिशन इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में आयोजित होने जा रहा है।

वर्ल्‍ड कप के पिछले 11 संस्‍करण में कई गेंदबाजों ने कई बार एक मैच में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं। चलिए आज हम जानेंगे उन चुनिंदा गेंदबाजों के बारे में जिन्‍होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार 5 या इससे अधिक विकेट लिया है। इसके अलावा वो उस गेंदबाज के बारे में ही जानेंगे जिन्‍होंने दो अलग-अलग वर्ल्‍ड कप के किसी एक मैच में 5 विकेट लिए हैं। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।

गैरी गिलमोर

ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज गैरी गिलमोर ने 1970 के मध्‍य में सिर्फ तीन साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला सबकों अपना मुरीद बना लिया। न्‍यू साउथ वेल्‍स में जन्‍मे इस गेंदबाज का निधन 2014 में 62 साल की उम्र में हो गया था।

पढ़ें: सचिन का 16 साल से अजेय रिकॉर्ड क्‍या इस बार टूटेगा?

गिलमोर ने अपने छोटे से करियर में जो उपलब्धि हासिल की वो 1975 का वर्ल्‍ड कप था। उस वर्ल्‍डकप में इस गेंदबाज ने 2 मैचों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए जिसमें दो बार 5 विकेट शामिल थे। इस दौरान उन्‍होंने 24 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उनका औसत 5.63 जबकि इकोनोमी 2.58 रही।

ये उपलब्धि इस गेंदबाज को इस विशेष लिस्‍ट में टॉप पर रखती है। गिलमोर ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहला मैच इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था जो उनके वनडे करियर का ओवरऑल तीसरा मैच था। तब उन्‍होंने केवल तीन विकेट ही लिए थे।

सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के तत्‍कालीन कप्‍तान इयान चैपल ने गिलमोर से गेंदबाजी की शुरुआत कराई जिन्‍होंने 12 ओवर में 14 रन देकर कुल 16 विकेट अपने नाम किए।

वेसबर्ट ड्राकेस

वेस्‍टइंडीज के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज वेसबर्ट ड्राकेस ने 2003 के वर्ल्‍ड कप के 6 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे। उन्‍होंने इस दौरान 2 बार किसी एक मैच में 5 विकेट लिए।

पढ़ें: विकेट के पीछे शिकार के मामले में धोनी से आगे संगकारा और गिलक्रिस्‍ट

ड्राकेस ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 13 की औसत से गेंदबाजी की थी। इस दौरान उनकी इकोनोमी 4.01 रही। इस लिस्‍ट में ड्राकेस दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि इस वर्ल्‍ड कप में विंडीज टीम अगले दौर के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी। बारबाडोस में जन्‍मे ये पूर्व तेज गेंदबाज कनाडा के खिलाफ 44 रन खर्च कर 5 जबकि केन्‍या के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट झटकने में सफल रहे थे।

अशांता डी मेल

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज अशांता डी मेल ने 1983 के विश्‍व कप में 15.58 की औसत से कुल 17 विकेट निकाले थे। उन्‍होंने अपना पहला 5 विकेट पाकिस्‍तान के खिलाफ हेडिंग्‍ले में लिया था। अशांता ने इस मैच में करियर की श्रेष्‍ठ गेंदबाजी की थी। उन्‍होंने 32 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस टूर्नामेंट में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इस पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज ने फिर 32 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया था।

पढ़ें: कुंबले के नाम वर्ल्‍ड कप में ऐसा रिकॉर्ड जिसके आगे चित हुए सचिन-सहवाग

शाहिद आफरीदी

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद आफरीदी अपने क्रिकेट करियर में खेल से ज्‍यादा विवादों में रहे हैं। आफरीदी 2011 के वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के कप्‍तान थे। उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में केन्‍या के खिलाफ 16 रन देकर 5 और कनाडा के खिलाफ 23 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

ग्‍लेन मैक्‍ग्रा

ऑस्‍ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा वर्ल्‍ड के ऐसे एकमात्र गेंदबाज रहे हैं जिन्‍होंने दो विश्‍व कप में 5-5 विकेट लिए हैं। मैक्‍ग्रा ने पहली बार 1999 के वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वर्ल्‍ड ट्रेफर्ड में 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे जबकि 2003 के वर्ल्‍ड कप में भी उन्‍होंने नामीबिया के खिलाफ 15 रन खर्च कर कुल 7 विकेट निकाले थे।

trending this week