×

World Cup Countdown: कुंबले के नाम वर्ल्‍ड कप में ऐसा रिकॉर्ड जिसके आगे चित हुए सचिन-सहवाग

आईसीसी वनडे विश्‍व कप का 12वां एडिशन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: May 17, 2019, 05:56 PM (IST)
Edited: May 17, 2019, 05:56 PM (IST)

आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्‍व कप के 12वें संस्‍करण का आगाज 30 मई से इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में होने जा रहा है । मेजबान इंग्‍लैंड के साथ टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस बार कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं।

पढ़ें: वो पांच गेंदबाज जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में ढाया कहर

दो बार की चैंपियन भारत की अगुवाई इस बार विराट कोहली कर रहे हैं। कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने पिछले कुछ वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की है। ऐसे में इस विश्‍व कप से टीम इंडिया को काफी उम्‍मीदें हैं।

क्रिकेट के इस महाकुंभ में बतौर फील्‍डर अब तक किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे अधिक कैच लपके हैं आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं। ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान रह चुके ‘जंबो’ के नाम से मशहूर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। (World Cup 2019 Schedule)

कुंबले ने अपने करियर में कुल 4 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लिया जिसमें 1996,1999,2003 और 2007 का वर्ल्‍ड कप शामिल है। इस दिग्‍गज भारतीय गेंदबाज ने वर्ल्‍ड कप में कुल 18 मैच खेले। इस दौरान उन्‍होंने 18 पारियों में कुल 14 कैच लपके। किसी एक मैच में उन्‍होंने सर्वाधिक 2 कैच लपके हैं। वर्तमान में कुंबले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में ओवरऑल आठवें स्थान पर हैं।

कुंबले ने 2007 विश्‍व कप के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था।

इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर 1983 विश्‍व कप विजेता टीम के कप्‍तान रहे कपिल देव हैं। कपिल (1979-1992) ने वर्ल्‍ड कप में कुल 26 मैच खेलकर 12 कैच लपके हैं। तीसरे नंबर पर मास्‍टर ब्‍लास्‍टस सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। तेंदुलकर (1992-2011) के नाम 45 मैचों में 12 कैच दर्ज हैं।

पढ़ें: वो 5 खिलाड़ी जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में खेले सर्वाधिक मैच

इसके बाद पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नंबर आता है। सहवाग विश्‍व कप में बतौर भारतीय सबसे अधिक कैच लपकने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। सहवाग (2003-2011) ने वर्ल्‍ड कप के 22 मैचों में कुल 11 कैच अपने नाम किए हैं।

किसी एक मैच में सहवाग ने सबसे अधिक तीन कैच अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (1987-1999) वर्ल्‍ड कप के 30 मैचों में 11 विकेट लेकर पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। अजहर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 2 कैच का है।

वर्ल्‍ड कप में ओवरऑल सर्वाधिक कैच लपकने के मामले में टॉप पर हैं पोंटिंग

अपनी कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया को दो बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग वर्ल्‍ड कप में बतौर फील्‍डर सबसे अधिक कैच लपकने वाले खिलाड़ी हैं। पोंटिंग (1996 -2011) ने विश्‍व कप में कुल 46 मैच खेले जिसमें उनके नाम 28 कैच दर्ज हैं। किसी एक मैच में पोटिंग का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन तीन कैच का है।

श्रीलंका के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या (1992-2007) ने वर्ल्‍ड कप के 38 मैचों में 18 कैच लपकर दूसरे जबकि न्‍यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्यन्‍स (1992-2003) 28 मैचों में 16 कैच लेकर तीसरे नंबर पर हैं।

पढ़ें: हमें सभी 15 खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए: युजवेंद्र चहल

इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक (1992-2007) और चौथे नंबर पर वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ब्रायन लारा (1992 -2007) हैं। इंजमाम ने 35 जबकि लारा ने 34 मैचों में एक समान 16-16 कैच लपके हैं।

बतौर फील्‍डर किसी एक मैच में जयसूर्या का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन दो जबकि केर्यन्‍स का तीन कैच है। इंजमाम के नाम भी एक मैच में तीन कैच का रिकॉर्ड है। लारा का श्रेष्‍ठ प्रदर्शन 2 कैच का है।

सक्रिय खिलाड़ियों में आयरलैंड के कप्‍तान पोर्टरफील्‍ड हैं अव्‍वल

बतौर सक्रिय खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक कैच लपकने के मामले में आयरलैंड के 34 वर्षीय कप्‍तान विलियम पोर्टरफील्‍ड (2007-2015) टॉप पर हैं। पोर्टरफील्‍ड के नाम वर्ल्‍ड कप के 21 मैचों में 14 कैच दर्ज हैं। हालांकि इस बार पोर्टरफील्‍ड की टीम वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा नहीं ले रही है।

TRENDING NOW

सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल। गेल (2003-2015) ने 26 मैचों में 13 कैच लपके हैं। ऐसे में उनके निशाने पर पहले पोर्टरफील्‍ड का रिकॉर्ड होगा। ओवरऑल सर्वाधिक कैच लपकने वालों की लिस्‍ट में पोर्टरफील्‍ड नौवें नंबर पर हैं।