×

5वां वर्ल्‍ड कप खेलने जा रहे क्रिस गेल बोले- युवा खिलाड़ी मेरे लिए जीतें खिताब

खुद को फिट रखने के लिए क्रिस गेल इन दिनों जिम की बजाय योग को तरजीह दे रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 15, 2019 7:02 PM IST

अपना पांचवां और आखिरी विश्व कप खेलने जा रहे क्रिस गेल ने 39 बरस की उम्र में फिट रहने का अपना नुस्खा ढूंढ लिया है और पिछले दो महीने से ‘यूनिवर्स बॉस ’ जिम से दूर हैं।

गेल की फिटनेस का राज योग और मालिश है जिससे उन्हें थकान से उबरने में मदद मिलती है । स्वाभाविक रूप से शक्तिशाली होने से वह जिम नहीं जाते और दो मैचों के बीच काफी आराम करते है।

पढ़ें:- एमएस धोनी खेल के सबसे स्मार्ट लोगों में से एक: विराट कोहली

विश्व कप में गेल अपने सुनहरे कैरियर को परीकथा सरीखे अंजाम तक ले जाना चाहते हैं । उनकी ख्वाहिश है कि युवा खिलाड़ी उनके लिये विश्व कप जीते। अब तक 103 टेस्ट, 289 वनडे और दुनिया भर में टी20 लीग खेल चुके गेल ने कहा कि अब उनके पास साबित करने के लिये कुछ नहीं है और वह अपने प्रशंसकों के लिये खेल रहे हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘मैं अपने प्रशंसकों के लिये खेल रहा हूं । कुछ साल पहले तक मेरे दिमाग में संन्यास का ख्याल था लेकिन फिर प्रशंसकों ने खेलते रहने का अनुरोध किया। मैं लगातार उनके लिये खेल रहा हूं।’’

आईपीएल में गेल ने 41 की औसत से 490 रन बनाये । उन्होंने कहा,‘‘ यह मजेदार खेल है । विश्व कप से पहले रन बन रहे हैं । मेरे पास काफी अनुभव है और मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं । उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी।’’

पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ चौथे वनडे से बैन हुए इयोन मोर्गन

उन्होंने कहा ,‘‘उम्र का असर तो होता ही है । मेरे लिये सबसे अहम बात खेल का मानसिक पहलू है । अब शारीरिक पहलू उतना अहम नहीं रह गया है । मैने पिछले दो महीने में फिटनेस पर उतना ध्यान नहीं दिया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने अनुभव और मानसिक दृढता का इस्तेमाल करता हूं । मैने कुछ समय से जिम नहीं किया है । मैं काफी आराम कर रहा हूं और मालिश करवा रहा हूं। तरोताजा रहने की कोशिश कर रहा हूं।’’

TRENDING NOW

गेल ने कहा ,‘‘उम्मीद है कि कुछ और मैचों में मैं उनका मनोरंजन कर सकूं और विश्व कप जीत सकूं।’’