×

रिषभ पंत आज के युग के वीरेंद्र सहवाग हैं: संजय मांजरेकर

छह साल बाद दिल्‍ली को आईपीएल के प्‍लेऑफ में पहुंचाने में रिषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 10, 2019 11:05 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि रिषभ पंत आज के युग के वीरेंद्र सहवाग हैं। आईपीएल 2019 में पंत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्‍होने अबतक 15 मैचों में 37.50 की औसत से 450 रन बनाए हैं। दिल्‍ली की टीम को छह साल बाद एक बार फिर प्‍लेऑफ में पहुंची है। इसमें पंत की अहम भूमिका है। हालांकि उन्‍हें विश्‍व कप टीम में जगह नहीं दी गई है।

पढ़ें:- जेमिमा ने खेली 71 रन की नाबाद पारी, वेलोसिटी हारकर भी फाइनल में पहुंची

विश्‍व कप में महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभाएंगे। उनके विकल्‍प के रूप में पंत की जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई है। मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इसके पीछे पंत की कमजोर विकेटकीपिंग को कारण बताया था।

मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, “मेरी नजर में रिषभ पंत आज के समय के वीरेंद्र सहवाग हैं। उनके साथ अलग तरह से बर्ताव किया जाना चाहिए। हमें वो जैसे हैं वैसे ही रहने देना चाहिए। हम चाहें तो पंत को टीम में जगह दे सकते हैं या फिर ड्रॉप कर सकते हैं, लेकिन उसे बदलने की कोशिश बिल्‍कुल नहीं की जानी चाहिए।”

पढ़ें:- शॉ बोले- चेन्‍नई की चुनौती का सामना करने को दिल्‍ली पूरी तरह तैयार

हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में दिल्‍ली के हाथ से निकलती बाजी को पंत ने 21 गेंद पर 49 रन की पारी खेलकर बचाया था। इस सीजन में वो पहले भी मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं।

TRENDING NOW

आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही पंत को पिछले साल इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिला था, जहां उन्‍होंने शतकीय पारी खेली। वो ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्‍ट मैच में शतक जड़ चुके हैं।