×

भारत विश्व कप नहीं जीतेगा तो निराशा होगी: मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को भारतीय टीम के विश्व चैंपियन बनने की पूरी उम्मीद है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 7, 2019 8:36 PM IST

क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए मेजबान टीम इंग्लैंड के साथ-साथ भारतीय टीम की दावेदारी भी काफी मजबूत मानी जा रही है। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम के विश्व चैंपियन बनने की पूरी उम्मीद है।

अजहर ने मंगलवार को भारत की विश्व कप टीम को संतुलित बताया। उन्होंने कहा खिताब जीतने के अलावा कोई अन्य नतीजा दो बार की चैंपियन टीम के लिए निराशाजनक होगा।

पढ़ें:- टीम इंडिया के पास विश्व कप जीतने का बेहतरीन मौका- वेंगसरकर

विश्व कप ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होगा। भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता है। अजहरुद्दीन ने कहा, ‘‘भारत के पास काफी अच्छा मौका है (विश्व कप में) क्योंकि हमारी टीम काफी संतुलित है। हमारे पास अच्छे गेंदबाज, अच्छे बल्लेबाज हैं और हमारी फील्डिंग भी काफी अच्छी है और पिछले कुछ समय में इसमें काफी सुधार हुआ है।’’

भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अगर विश्व कप नहीं जीतेगा तो मुझे निराशा होगी और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम कप जीतकर लाएंगे।’’

पढ़ें:- मैं 21 साल का हूं, 30 साल के व्यक्ति की तरह नहीं सोच सकता: पंत

विश्व कप 1992, 1996 और 1999 में भारत की अगुआई करने वाले अजहर का मानना है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेलते हुए कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए। आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के लीग चरण से ही बाहर हो गई।

TRENDING NOW

अजहर ने कहा, ‘‘उतार-चढाव जीवन का हिस्सा हैं। लेकिन उसके रिकॉर्ड और आंकड़े को देखें तो चिंता की कोई बात नहीं है। मुझे लगता है कि उसने अपना सर्वश्रेष्ठ विश्व कप के लिए बचाकर रखा है।’’