This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आईसीसी के ट्रोल पर हावी हो गई तेंदुलकर की हाजिरजवाबी
इस वीडियो में तेंदुलकर कांबली को अपनी ट्रेडमार्क लेग स्पिन से गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका पैर लाइन से बाहर आ गया
Written by Press Trust of India
Last Published on - May 16, 2019 11:19 PM IST

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट मैदान पर तो ‘मास्टर ब्लास्टर’ रहे ही हैं लेकिन ऑनलाइन में भी वह अपनी हाजिरजवाबी से सभी की प्रशंसा का पात्र बन रहे हैं।
पढ़ें: जाफर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बनाया बल्लेबाजी सलाहकार
आईसीसी ने हाल में इस महान बल्लेबाज को ट्रोल करने का प्रयास किया लेकिन तेंदुलकर ने तुरंत इसके जवाब में ट्वीट किया। तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह नवी मुंबई में तेंदुलकर-मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी शिविर में पूर्व साथी और बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ नेट पर अभ्यास कर रहे थे।
इस वीडियो में तेंदुलकर कांबली को अपनी ट्रेडमार्क लेग स्पिन से गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका पैर लाइन से बाहर आ गया। अधिकारिक आईसीसी टिवटर हैंडल ने इस ट्वीट पर मजाकिया लहजे में उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।
पढ़ें: सीपीएल खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने इरफान पठान
आईसीसी ने पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की फोटो लगाने के साथ लिखा, ‘सचिन तेंदुलकर, अपना आगे वाला पैर देखो।’ इसके जवाब में तेंदुलकर ने लिखा, ‘कम से कम इस बार मैं गेंदबाजी कर रहा हूं और बल्लेबाजी नहीं?? अंपायर का फैसला हमेशा अंतिम होता है??’
तेंदुलकर कई बार अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बकनर के विवादास्पद अंपायरिंग फैसलों का शिकार हुए हैं जिसमें 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डंस में उनका 99वां टेस्ट भी शामिल है।
Felt great to be back in the nets with @vinodkambli349 during the @tendulkarmga lunch break!
It sure took us back to our childhood days at Shivaji Park… 🏏Very few people know that Vinod & I have always been in the same team and never played against each other. #TMGA pic.twitter.com/DzlOm12SKa
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 11, 2019
Watch your front foot, @sachin_rt pic.twitter.com/eZ4N8mKGME
— ICC (@ICC) May 12, 2019
TRENDING NOW