×

कपिल देव, सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 150 विकेट लेकर वनडे में 2000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 5, 2019 5:35 PM IST

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर वनडे में 21 रनों की छोटी पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं। जडेजा वनडे क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट लेने और 2,000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

जडेजा ने 2009 से अब तक खेले 149 वनडे मैचों में 171 विकेट लेन के साथ 2,011 रन भी बनाए हैं। वहीं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम 18,426 वनडे रन और 154 विकेट हैं। जबकि विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने वनडे करियर में 253 विकेट लेकर 3,783 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:  कोहली का 40वां शतक, भारत 250 रन पर ऑलआउट

2018 एशिया कप के दौरान डेढ़ साल के बाद वनडे टीम में लौटे जडेजा ने मौकों का पूरा फायदा उठाया। हालांकि सीमित ओवर फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की सेट स्पिन जोड़ी की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन जब भी जडेजा प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए, उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग से मैच पर अपना प्रभाव छोड़ा।

ये भी पढ़ें: नजीबुल्‍लाह जादरान का नाबाद शतक, आयरलैंड के सामने 257 रन का लक्ष्‍य

TRENDING NOW

6 जुलाई 2017 के बाद 21 सितंबर 2018 को एशिया कप के दौरान वनडे टीम में लौटे जडेजा ने इस अंतराल में 13 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 16 विकेट लिए हैं और 97 रन बनाए हैं। जडेजा के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने विश्व कप स्क्वाड में अपना पक्ष मजबूती से रखा है।