×

ICC ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या पर लगाया दो साल का बैन

श्रीलंका के पूर्व कप्तान पर भ्रष्टाचार रोधी जांच में सहयोग नहीं करने पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 26, 2019 6:42 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर और पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान पर भ्रष्टाचार रोधी जांच में सहयोग नहीं करने पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया।

सनथ जयसूर्या पर आईसीसी ने सभी तरह की क्रिकेट से दो साल का प्रतिबंध लगाया है। जयसूर्या ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने आईसीसी के एंटी करप्शन कोड को तोड़ा है। इस बात को स्वीकार करने के बाद आईसीसी की तरफ से उनपर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया।

जयसूर्या ने स्वीकार किया था कि उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ करके भ्रष्टाचार रोधी जांच में बाधा पहुंचाई थी। उन्हें आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) संहिता के दो अनुच्छेदों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

आईसीसी ने कहा, ‘‘उनकी स्वीकारोक्ति के बाद उन्होंने दो साल का प्रतिबंध भी स्वीकार कर लिया है।’’

जयसूर्या श्रीलंका की 1996 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य थे। इसके बाद वह दो बार चयनसमिति के अध्यक्ष भी रहे। श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की आईसीसी की जांच के दौरान जयसूर्या से पूछताछ की गई थी। जयसूर्या को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

इसमें अनुच्छेद 2.4.6 ‘‘बिना किसी उचित कारण के एसीयू की किसी जांच में सहयोग नहीं करना या उसमें नाकाम रहने’ तथा अनुच्छेद 2.4.7 ‘‘एसीयू की किसी जांच में देरी या बाधा पहुंचाने ’’ से संबंधित हैं।

TRENDING NOW

जयसूर्या को इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर और विस्फोटक ओपनर में गिना जाता है। जयसूर्या ने 445 वनडे में 13430 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम 323 वनडे विकेट भी हैं। 110 टेस्ट मैच में 6973 रन बनाए हैं साथ ही 98 विकेट भी चटकाए हैं।