×

''भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन''

"मैं समझता हूं कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण टीमें हैं। चौथी टीम के बारे में मुझे बहुत संदेह है।"

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: May 08, 2019, 04:10 PM (IST)
Edited: May 08, 2019, 04:10 PM (IST)

भारत और इंग्लैंड को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता कपिल देव भी इससे इत्तेफाक रखते हैं।

कपिल ने एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को कहा, “मैं समझता हूं कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण टीमें हैं। चौथी टीम के बारे में मुझे बहुत संदेह है। न्यूजीलैंड अच्छी टीम है, पाकिस्तान कुछ कर सकती है, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका..लेकिन मुझे लगता है कि शीर्ष तीन टीमों में अधिक ताकत नजर आ रही है।”

पढ़ें:- भारत विश्व कप नहीं जीतेगा तो निराशा होगी: मोहम्मद अजहरुद्दीन

साल 1983 में देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने यह भी बातया कि भारत क्यों खिताब का प्रबल दावेदार है।

कपिल ने कहा, “भारत में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है। अगर आप सभी टीमों को देखें तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है। हमारे पास चार तेज गेंदबाज है और विराट कोहली एवं महेंद्र सिंह धोनी हैं।”

उन्होंने अपने और हार्दिक पांड्या के बीच की जा रही तुलना पर भी बात की और कहा कि हार्दिक अभी युवा हैं, उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए।

कपिल ने कहा, “हार्दिक पर दबाव मत डालिए। वह एक युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें अपनी क्रिकेट खेलने दीजिए। इतनी ज्यादा जिम्मेदारियों की बजाए उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए। मैं समझता हूं कि नैचुरल टैलेंट बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए मुझे किसी की तुलना करना अच्छा नहीं लगता।”

TRENDING NOW

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने कहा था, ‘‘भारत के पास काफी अच्छा मौका है (विश्व कप में) क्योंकि हमारी टीम काफी संतुलित है। हमारे पास अच्छे गेंदबाज, अच्छे बल्लेबाज हैं और हमारी फील्डिंग भी काफी अच्छी है और पिछले कुछ समय में इसमें काफी सुधार हुआ है।’’
विश्व कप में भारत का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा।