×

शाहिद अफरीदी बोले, कश्मीर के बयान का गलत मतलब निकाला गया

लंदन में ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 15, 2018, 10:18 AM (IST)
Edited: Nov 15, 2018, 10:18 AM (IST)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के मुद्दे पर एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। लंदन में ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए।

पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर अक्सर बयान देने वाले पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने एक और बयान देकर विवाद बढ़ा दिया है। लंदन में छात्रों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। जो वहां पर लोग रहते हैं, मैं कहता हूं चलो पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर, इंडिया को भी ना दो। कश्मीर अपना एक मुल्क बने। कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे, जो इंसान मर रहे हैं वो तो ना हो।”

इंसानियत के नाते तकलीफ होती है

”नहीं चाहिए पाकिस्तान को कश्मीर, पाकिस्तान से ये चार सूबे ही नहीं संभल रहे। आप इंडिया को भी नहीं दो, पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए कश्मीर। कश्मीर को अपने में रहने तो इंसानियत बड़ी चीज है। जो वहां लोग मरते हैं तकलीफ होती है। कहीं पर भी इंसान मरता है वो किसी भी मजहब का हो तकलीफ होती है इंसानियत के नाते।”

सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी के बयान वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कश्मीर विवाद को खत्म करने के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अफरीदी ने ट्विटर पर इसे गलत समझे जाने की बात लिखी। उनका कहना था कि भारतीय मीडिया ने कश्मीर पर दिए गए उनके बयान का गलत मतलब निकाला है।