This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
शाहिद अफरीदी बोले, कश्मीर के बयान का गलत मतलब निकाला गया
लंदन में ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए।
Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 15, 2018, 10:18 AM (IST)
Edited: Nov 15, 2018, 10:18 AM (IST)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के मुद्दे पर एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। लंदन में ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए।
पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर अक्सर बयान देने वाले पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने एक और बयान देकर विवाद बढ़ा दिया है। लंदन में छात्रों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। जो वहां पर लोग रहते हैं, मैं कहता हूं चलो पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर, इंडिया को भी ना दो। कश्मीर अपना एक मुल्क बने। कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे, जो इंसान मर रहे हैं वो तो ना हो।”
इंसानियत के नाते तकलीफ होती है
”नहीं चाहिए पाकिस्तान को कश्मीर, पाकिस्तान से ये चार सूबे ही नहीं संभल रहे। आप इंडिया को भी नहीं दो, पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए कश्मीर। कश्मीर को अपने में रहने तो इंसानियत बड़ी चीज है। जो वहां लोग मरते हैं तकलीफ होती है। कहीं पर भी इंसान मरता है वो किसी भी मजहब का हो तकलीफ होती है इंसानियत के नाते।”
Pakistan ko Kashmir nahin chahiye – uss say apnay soobay nahin sambhal saktay: Shahid Afridi in London pic.twitter.com/8zBAesh50P
— omar r quraishi (@omar_quraishi) November 14, 2018
सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी के बयान वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कश्मीर विवाद को खत्म करने के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।
My comments are being misconstrued by Indian media! I’m passionate about my country and greatly value the struggles of Kashmiris. Humanity must prevail and they should get their rights.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 14, 2018
TRENDING NOW
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अफरीदी ने ट्विटर पर इसे गलत समझे जाने की बात लिखी। उनका कहना था कि भारतीय मीडिया ने कश्मीर पर दिए गए उनके बयान का गलत मतलब निकाला है।