Advertisement

कप्‍तान जो रूट बोले- टेस्‍ट की नंबर वन टीम बनने की राह पर इंग्‍लैंड

इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा।

कप्‍तान जो रूट बोले- टेस्‍ट की नंबर वन टीम बनने की राह पर इंग्‍लैंड
Updated: November 22, 2018 6:27 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

इंग्लैंड टेस्‍ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का कहना है कि उनकी टीम दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम बनने की राह पर है।

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार जो रूट ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत का साफ मतलब है कि इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

इस समय इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड ने इस सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलंबो में खेला जाएगा।

ऐसे में भले ही तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में हो या नहीं, लेकिन सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने के कारण विश्व टेस्ट टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड ने दूसरा स्थान पक्का कर लिया है।

जो रूट ने कहा, 'हमने शुरुआत से ही विश्व में नंबर वन टेस्ट टीम बनने पर ध्यान दिया है और इस क्रम में हम सही राह पर हैं। पिछले साल भारत ने और 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने यहां 3-0 से सीरीज जीती थी और इससे वे नंबर-1 टेस्ट टीम बनी थी। ऐसे में हमारी टीम का आत्मविश्वास भी मजबूत हुआ है।'

मेहमान इंग्‍लैंड ने गॉल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में मेजबान श्रीलंकाई टीम को 211 रन से रौंदा था जबकि कैंडी में खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच में उसने 57 रन से जीत दर्ज की थी।

रूट ने बतौर कप्तान विदेशी जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीती। अब रूट की नजरें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने पर हैं। भारतीय टीम ने लंबे समय से नंबर एक टेस्ट टीम के खिताब पर कब्जा कर रखा है।

(इनपुट-एजेंसी)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement