कैंडी टेस्ट में 57 रनों से जीत हासिल करने के साथ ही इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है। इसी के साथ रूट ने बतौर कप्तान विदेशी जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीती। अब रूट की नजरें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने पर हैं। भारतीय टीम ने लंबे समय से नंबर एक टेस्ट टीम के खिताब पर कब्जा कर रखा है।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच जीतने के बाद कप्तान रूट ने कहा, “बतौर स्क्वाड हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, हमे लगातार सुधार करते रहना होगा, हम रुक नहीं सकते। हमे आगे चलकर नंबर एक रैंकिंग हासिल करनी है और उसके लिए हमे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्क्वाड में स्थान को लेकर काफी प्रतिद्वंदिता है। हमे मिलने वाले मौकों का लगातार फायदा उठाना होगा। अगले मैच को लेकर उस्ताहित हूं।”
मैच के चौथे दिन बारिश के चलते खेल रोके जाने से पहले श्रीलका टीम जीत से केवल 75 रन दूर थी लेकिन पांचवें दिन की शुरुआत के साथ ही इंग्लिश गेंदबाजों ने विकेट निकालने शुरू कर दिए और 243 पर मेजबान को ऑलआउट कर दिया।
कप्तान ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “शानदार टेस्ट मैच, मुझे लगता है हम पूरे समय खेल में थे। कुछ देर के लिए हम दबाव में आए थे और हमने उसका अच्छी तरह से सामना किया। खिलाड़ियों पर गर्व है। श्रीलंका ने दोनों पारियों में अच्छा खेलना लेकिन हम शांत रहे और खेल में वापसी का रास्ता ढूंढ लिया।”
रूट ने आगे कहा, “हमने भारत के खिलाफ कई करीबी मैच खेले थे और ये भी उसी तरह का मैच था। नतीजा हमारे पक्ष में देख अच्छा लग रहा है। लड़कों ने अपनी कैंचिंग पर काफी काम किया है। हमारे पास जोस (बटलर) और (बेन) स्टोक्स जैसे शानदार फील्डर हैं, ये खिलाड़ी लंबे समय से यहां है। पूरे समय हम काफी साहसी रहे।”