×

शाई होप की शतकीय पारी की मदद से वेस्ट इंडीज ने लीड्स में रचा इतिहास

विंडीज टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 5 विकेट से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Aug 29, 2017, 11:21 PM (IST)
Edited: Aug 29, 2017, 11:33 PM (IST)

शाई होप ने लीड्स टेस्ट की दो पारियों में दो शतक जड़े  © Getty Images
शाई होप ने लीड्स टेस्ट की दो पारियों में दो शतक जड़े © Getty Images

शाई होप के धमाकेदार शतक की मदद से वेस्ट इंडीज टीम ने लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद विंडीज टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। वेस्ट इंडीज की जीत के नायक शाई होप (118) रहे। साथ ही सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने भी 95 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने 2, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड के दिए 322 रनों के लक्ष्य को वेस्ट इंडीज ने 4 विकेट खोकर 91.2 ओवर में हासिल कर लिया। वेस्ट इंडीज टीम के लिए ये जीत किसी करिश्मे से कम नहीं, उन्होंने करीबन 17 साल बाद इंग्लैंड को उनके घरेलू मैदान पर हराया है।

लीड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में बेन स्टोक्स के शतक की मदद से 258 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से केमार रोच और शैनन गाबरियाल ने पहली पारी में 4-4 विकेट लिए। इंग्लैंड के 258 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम ने दस विकेट खोकर 427 रनों का विशाल खड़ा कर दिया। सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट की 134 और शाई होप की 147 रनों की विस्फोटक पारी की मदद से मेहमान टीम ने पहली पारी में 169 रनों की बढ़त हासिल की। [ये भी पढ़ें: इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज दूसरे टेस्ट का पूरा स्कोरकार्ड]

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की ओर से छह बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। मार्क स्टोनमेन ने 52, जो रूट ने 72, डेविड मलान ने 61, बेन स्टोक्स ने 58, मोइन अली ने 84 और क्रिस वोक्स 61 रन बनाए। इंग्लैंड ने 490/8 रनों पर पारी घोषित कर वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य रखा। मैच के पांचवें दिन क्रैग ब्रैथवेट ने कायरान पॉवेल के साथ मिलकर 46 रन की साझेदारी बनाई। 16वें ओवर में पॉवेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कायल होप भी शून्य पर रन आउट हो गए। एक बार फिर पारी की कमान ब्रैथवेट और शाई होप के कंधों पर आ गई।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 144 रनों की मैरॉथान साझेदारी बनाई और टीम का स्कोर 200 के करीब ले गए। शतक से 5 रन दूर बल्ल्बाजी कर रहे ब्रैथवेट 60वें ओवर में मोइन अली के शिकार बनें। हालांकि होप एक छोर के पारी को संभाले रहे। होप ने पहले रोस्टन चेज के साथ 49 रन की साझेदारी बनाई। चेज 30 रनों की पारी खेलकर 76वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर कैच आउट हो गए। तब तक मैच इंग्लैंड के हाथों से निकल चुका था। इस दौरान होप ने अपना शतक भी पूरा किया, वहीं दूसरे छोर पर जर्मेन ब्लैकवुड ने उनका साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 74 रनों की साझेदारी बनी, ब्लैकवुड 41 रन बनाकर मोइ अली के ओवर में आउट हो गए। शाई होप ने 91वें ओवर में वोक्स की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर वेस्ट इंडीज को ये मैच 5 विकेट से जीता दिया।