ICC विश्व कप और एशेज सीरीज जीतना सपना- जॉनी बेयरस्टो
‘‘पहले विश्व कप और फिर एशेज सीरीज। यह शानदार होगा। आपका सपना इन्हें जीतने का होगा।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने क्रिकेट करियर में व्यस्त सत्र के लिए उत्सुक हैं। इसकी शुरुआत इस महीने विश्व कप से होगी लेकिन वह इसके काफी चुनौतीपूर्ण होने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि कुछ हफ्तों बाद ही उन्हें एशेज सीरीज खेलनी है।
इंडियन टी20 लीग में हैदराबाद की तरफ से इस सीजन में डेब्यू करने वाले बेयरस्टो का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने हैदराबाद के लिए 10 मैचों में 445 रन बनाए। पिछले सीजन फाइनल में पहुंचने वाली टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है।
पढ़ें:- ”भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन”
बेयरस्टो इंग्लैंड लौट चुके हैं और 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में टीम के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। विश्व कप 14 जुलाई को समाप्त होगा और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज एक अगस्त से शुरू हो जाएगी।
बेयरस्टो ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘मैंने अभी तक जो सत्र देखे हैं, यह काफी व्यस्त गर्मियों का सत्र होगा।’’
पढ़ें:- भारत विश्व कप नहीं जीतेगा तो निराशा होगी: मोहम्मद अजहरुद्दीन
उन्होंने कहा, ‘‘पहले विश्व कप और फिर एशेज सीरीज। यह शानदार होगा। आपका सपना इन्हें जीतने का होगा। अगर आप इसका सपना नहीं देख सकते और यह कैसा महसूस होगा, इसके बारे में नहीं सोच सकते तो खेलने का मतलब ही क्या ?’’
पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस वक्त वह वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है। मेजबान टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं भारतीय टीम जो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है उसे भी टूर्नामेंट में मजबूत दावेदार बताया जा रहा है।
दिग्गजों की राय है कि भारत और इंग्लैंड की टीम अंतिम चार में जरूर पहुंचेगी। वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया भी काफी ताकतवर नजर आ रही है।