स्‍ट्रॉस ने विश्‍व कप जीत को एवरेस्‍ट फतह करने से की तुलना

इंग्‍लैंड ने हाल में अपनी मेजबानी में फाइनल में न्‍यूजीलैंड को हराकर पहली बार क्रिकेट विश्‍व कप अपने नाम किया था

By Cricket Country Staff Last Published on - July 17, 2019 3:27 PM IST

इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस ने विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन की तारीफ करते हुए कहा कि मोर्गन विश्व कप जीतने के साथ ही एवरेस्ट फतह कर गए हैं। मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने 14 जुलाई को बेहद नाटकीय अंदाज में न्यूजीलैंड को फाइनल में मात देकर विश्व विजेता बनने में सफल रही थी।

पढ़ें: KKR से जुड़ेगे विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस

Powered By 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्ट्रॉस के हवाले से लिखा है, ‘सवाल यह है कि वह क्या हासिल करना चाहते थे क्योंकि वह एवरेस्ट फतह कर चुके हैं। यह सवाल सभी खिलाड़ियों के लिए है क्योंकि हमने अतीत में गलतियां की हैं। हमने एशेज सीरीज जीती और नंबर-1 टीम बने और सोचा कि यही अपने आप में काफी है।’

स्ट्रॉस ने कहा, ‘हमें इस मौके को लॉन्‍चपैड बनाने का तरीका खोजना होगा और इससे आगे जाना होगा। यह बड़ी चुनौती है।’

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि यह मोर्गन पर है कि वह टीम की कप्तानी करना चाहते हैं या नहीं। स्ट्रॉस ने कहा, ‘मुझे निश्चित तौर पर उम्मीद है, अगर वो इस बात को लेकर साफ नहीं होंगे कि आगे उन्हें क्या करना है तो वह इस समय यह सोचने के लिए थोड़ा समय लेंगे कि वह कहां हैं।’

पढ़ें: टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज नहीं जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी: रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ‘कप्तान बने रहने के लिए उनकी अंदर चाहत होनी चाहिए और वह प्रेरित होने चाहिए ताकि वह खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहें जिस तरह से बीते चार साल में करते आए हैं।’

खेल के तीनों प्रारुप में टीम के उप-कप्तान जोस बटलर वर्तमान कप्‍तान मोर्गन के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे हैं। उन्होंने छह वनडे और चार टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी भी की है।