×

एंड्रयू स्ट्रास ने इंग्लैंड के टीम डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

साढे तीन साल तक डायरेक्टर पद को संभालने के बाद स्ट्रास ने इसे छोड़ने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक साइट पर दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 3, 2018 5:20 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। साढे तीन साल तक इस पद को संभालने के बाद स्ट्रास ने पद को छोड़ने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक साइट पर दी है।

स्ट्रास की जगह पिछले चार महीने से इस पद भार को संभाल रहे एंडी फ्लावर दिसंबर तक अंतरिम टीम डायरेक्टर की भूमिका निभाते रहेंगे। अगले साल इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है उससे पहले फुल टाइम डायरेक्टर की तलाश कर ली जाएगी।

पद को छोड़ना मुश्किल फैसला

पद से छोड़ने की घोषणा करते हुए स्ट्रास ने कहा, ”ईसीबी के साथ बेहतरीन साढे तीन साल बिताने के बाद मैंने टीम के डायरेक्टर पद को छोड़ने का मुश्किल फैसला कर लिया है। अगला साल देश के क्रिकेट के लिए बेहद अहम होने वाला है। विश्व कप और एशेज सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेलना है। हमारे पास कुछ बहुत ही शानदार करने का मौका है। इस दौरान बेहद जरूरी है कि टीम का डायरेक्टर लगातार अच्छे सुझाव और समर्थन देता रहे।”

बीमार पत्नी को वक्त देना चाहता हूं

”इस समर अपने बच्चे और पत्नी के लिए समय निकाल रहा हूं। रूथ जो कैंसर का इलाज करवा रही हैं उनको मेरे साथ की जरूरत है। अब तक इंग्लिश क्रिकेट के लिए अच्छा करने का मौका मुझे उन्होंने दिया। क्रिकेट की जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरे समर्पण की जरूरत होती है। इस वक्त मैं अपने परिवार को ज्यादा वक्त देना जरूरी समझता हूं।”

भविष्य में इंग्लिश क्रिकेट से जुड़ेंगे

TRENDING NOW

”मैं पूरी तरह से क्रिकेट को नहीं छोड़ रहा हूं। मैं टॉम को मेरी जिम्मेदारी संभालने वाले सही उम्मीदवार के चयन में मदद करूंगा। ईसीबी को आगे के प्रोजेक्ट में सहयोग देता रहूंगा लेकिन इस समय किसी और को देखने की ज्यादा जरूरत है।”