×

40 साल के फाफ डु प्लेसिस ने मचाया तहलका, MLC में बल्ले से रचा इतिहास

नई दिल्ली: टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) में इतिहास रच दिया है. डु प्लेसिस एमएलसी में तीन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. फाफ डु प्लेसिस ने सीजन के 21वें मैच में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 53 गेंदों में नौ छक्कों और पांच चौकों की...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 30, 2025, 11:45 AM (IST)
Edited: Jun 30, 2025, 11:45 AM (IST)

नई दिल्ली: टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) में इतिहास रच दिया है. डु प्लेसिस एमएलसी में तीन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

फाफ डु प्लेसिस ने सीजन के 21वें मैच में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 53 गेंदों में नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 103 रन की नाबाद पारी खेली.

इसी सीजन में फाफ डु प्लेसिस ने 20 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 51 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी. 8 जुलाई 2024 को भी फाफ डु प्लेसिस इस लीग में शतक जमा चुके हैं. उस वक्त उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 58 गेंदों में 100 रन जड़े थे.

टेक्सास सुपर किंग्स-एमआई न्यूयॉर्क के बीच इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों मे चार विकेट खोकर 223 रन बनाए.

टीम को दूसरे ही ओवर में समित पटेल (3) के रूप में झटका लग गया था. उस समय तक टीम के खाते में कुल तीन ही रन थे.

यहां से फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए सैतेजा मुक्कामल्ला के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े. सैतेजा ने 18 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया, जिसमें तीन चौके भी शामिल रहे.

सैतेजा के पवेलियन लौटने के बाद डु प्लेसिस ने मार्कस स्टोइनिस के साथ 57 रन की साझेदारी की. इस दौरान स्टोइनिस ने 22 गेंदों में 25 रन की पारी खेली.

टीम 140 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से डु प्लेसिस ने डोनोवन फेरीरा के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े. फेरीरा ने महज 20 गेंदों में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि डु प्लेसिस नाबाद 103 रन बनाकर वापस लौटे.

TRENDING NOW

एमआई न्यूयॉर्क की ओर से जॉर्ज लिंडे और रुशिल उगरकर ने दो-दो विकेट चटकाए.