This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
इंजुरी रिप्लेसमेंट से आईपीएल विजेता कप्तान तक- कोहली ने पाटीदार की तारीफ में क्या-क्या कहा
विराट कोहली ने रजत पाटीदार की तारीफ में कहा कि वह एक इंजुरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और अब आईपीएल विजेता कप्तान हैं. इसे टर्नअराउंड कहते हैं.
Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 04, 2025, 10:25 AM (IST)
Edited: Jun 04, 2025, 10:25 AM (IST)

यह रजत पाटीदार की किस्मत में ही था. न अनिल कुंबले, न डेनियल विटोरी और न ही विराट कोहली- बेंगलुरु को यह खिताब जितवा सके. तीनों टीम को फाइनल तक लेकर पहुंचे. लेकिन ट्रॉफी उनकी पहुंच से दूर रही. लेकिन इस ट्रॉफी पर बेंगलुरु का नाम पाटीदार की किस्मत में ही था. खुद पाटीदार का सफर बहुत रोमांचक रहा है. वह 2021 में टीम के साथ जुड़े. अगले साल उन्हें रिलीज कर दिया गया. साल 2022 की नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. और फिर वह लनविथ सिसौदिया के इंजुरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए.
उसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेऑफ में सेंचुरी लगाई. इस शतक ने उनके करियर की दिशा और दशा बदल दी. मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज को 2023 में रिटेन किया गया. लेकिन एड़ी की चोट की वजह से वह बाहर ही रहे. आईपीएल 2024 में 13 पारियों में उन्होंने 395 रन बनाए. और जब फाफ डु प्लेसिस फ्रैंचाइजी छोड़कर गए तो पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया गया. 2025 में उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल में उतरने का फैसला किया.
“I’m going to feel the real side of it when we get to Bengaluru tomorrow and celebrate this with the city” – Virat Kohli ❤️🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025
King Kohli walks into the dressing room with ABD, talks about Rajat’s leadership, Jitesh’s smartness, and the team coming together to achieve this… pic.twitter.com/aqLY7LHvvE
कोहली ने भी पाटीदार के इस सफर की खूब तारीफ की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें कोहली ने टीम के साथियों के बारे में बात की है. वीडियो की शुरुआत में कोहली आरसीबी के अपने पुराने साथी एबी डि विलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम में एंट्री कर रहे हैं. दोनों ने कंधे पर हाथ डाले हुए हैं. और कोहली कहते हैं- आखिरकार, हमने कर लिया.
इसके बाद कोहली पाटीदार को देखकर कहते हैं, ‘क्या टर्नअराउंड है. इंजुरी रिप्लेसमेंट से आईपीएल विजेता कप्तान तक, कमाल है, इसे कहते हैं किस्मत का बदलना.’
कोहली ने इसके बाद अपना बैट भी आईपीएल विजेता कप्तान को दिया. जिसे उन्होंने चूमकर स्वीकार किया.
TRENDING NOW
आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल जीता है. कोहली ने कहा कि वह अब फैंस के साथ इस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाएंगे