×

सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, गौतम गंभीर की वापसी पर आया अपडेट

गौतम गंभीर के भारतीय टीम के साथ जुड़ने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसमें बताया जा रहा है कि गंभीर कब टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. पारिवारिक वजह से गंभीर को भारत लौटना पड़ा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 16, 2025, 04:28 PM (IST)
Edited: Jun 16, 2025, 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. कोच गौतम गंभीर 17 जून को टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. गंभीर पिछले सप्ताह स्वदेश लौट आए थे. लेकिन अब 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले गंभीर दल के साथ जुड़ जाएंगे. गंभीर के परिवार में इमरजेंसी थी और इसी वजह से वह स्वदेश लौट आए थे.

गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. और इसी वजह से वह भारत लौटे थे. ऐसी भी अटकलें लगने लगी थीं कि गंभीर की गैरमौजूदगी में लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ से कहा,‘उनकी मां की स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. गौतम (गंभीर) कल यहां से रवाना होने के बाद टीम से जुड़ेंगे.’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बेकेनहैम में भारत और भारत ए के बीच बंद स्टेडियम में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा नहीं लिया था.

TRENDING NOW

उनकी गैरमौजूदगी में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम की तैयारियों पर नजर रखी थी. शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतने की तलाश में है.