भारतीय महिला टीम की खिताबी जीत 2011 की उपलब्धि से बड़ी होगी: गौतम गंभीर
गौतम गंभीर का कहना है कि टीम इंडिया इतिहास रचने से एक कदम दूर है।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अगर भारत कल इंग्लैंड में महिला विश्व कप फाइनल मैच जीत लेता तो यह यह पुरूषों के 2011 विश्व कप जीतने से भी ज्यादा बड़ी उपलब्धि होगी। गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, “भारतीय महिला टीम के फाइनल में पहुंचने से देश की काफी लड़कियां प्रेरित होंगी। वे इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं।” गंभीर ने 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की शानदार पारी खेली थी।
भारतीय पुरुष टीम के श्रीलंका दौरे के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि उन्हें लगता है कि श्रीलंका भारत को केवल तभी हरा पाएगा अगर वह अपने अनुसार पिच तैयार करवाए। श्रीलंका हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज 3-2 से हारने के बाद वनडे रैंकिग में नीचे चला गया है। हालांकि उन्होंने टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को हरा दिया था लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा। गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी। [ये भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप 2017: भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर]
उन्होंने आगे कहा, “जाहिर है कि टीम इंडिया इस सीरीज में आगे रहेगी क्योंकि इस समय वह टेस्ट ने नंबर एक टीम हैं। वहीं श्रीलंका के पास वो गेंदबाज नहीं हैं जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकें।” लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गंभीर ने महिला क्रिकेट टीम को फाइनल मैच के लिए बधाई दी।