×

आईसीसी महिला विश्व कप 2017: भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच 23 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 22, 2017 6:15 PM IST

भारतीय महिला टीम  © Getty Images
भारतीय महिला टीम © Getty Images

भारतीय क्रिकेट के लिए लॉर्ड्स का मैदान हमेशा से ही भाग्यशाली रहा है। 25 जून 1932 को टीम इंडिया ने इसी ऐतिहासिक मैदान से अपना सफर शुरू किया था और फिर ठीक 51 साल बाद 25 जून 1983 को भारत ने इसी मैदान पर पहला विश्व कप जीता था। अब भारतीय क्रिकेट एक और नया मोड़ लेने जा रहा है और इस बार भी ये सफर लॉर्ड्स के मैदान से होकर गुजरेगा। 23 जुलाई यानि कि रविवार को टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्व कप 2017 का फाइनल मैच खेलने जा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में बढ़िया शुरुआत की थी, टीम के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का इससे सही मौका शायद ही कभी मिले।

वहीं विपक्षी टीम की बात करें तो इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा फायदा ये है कि मैच उनके घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड की महिला टीम अब तक तीन बार विश्व कप जीत चुकी है जिसमें से दो बार वह मेजबान थी। इसका मतलब है कि आज तक जब भी इंग्लैंड की जमीन पर महिला विश्व कप आयोजित किया गया है इंग्लैंड टीम हमेशा ही विजेता रही है। वहीं टीम इंडिया 12 साल बाद विश्व कप फाइनल मैच खेलने जा रही है। दोनों ही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल कर रख सकते हैं। आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर..

हरमनप्रीत कौर: टीम इंडिया की सबसे धमाकेदार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने पिछले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। हरमनप्रीत टीम इंडिया के मध्यक्रम की सबसे अहम बल्लेबाज हैं और इस समय गजब के फॉर्म में हैं। हरमनप्रीत अब तक तीन विश्व कप खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में कुल 507 रन बनाए हैं। अगर 2017 विश्व कप की बात करें तो उनकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी लेकिन धीरे-धीरे वह लय में लौट आई। इंग्लैंड टीम को अगर ये फाइनल जीतना है तो हरमनप्रीत को आउट करना उनका सबसे पहला लक्ष्य होना चाहिए। [ये भी पढ़ें: ‘इंग्लैंड जीतेगा महिला विश्व कप 2017 का फाइनल’]

सारा टेलर: इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर इस फाइनल मैच में अपनी टीम के लिए अहम भूमिक निभा सकती हैं। सारा ने अब तक इस विश्व कप में खेले 7 मैचों में कुल 351 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। शीर्ष क्रम की बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ सारा बढ़िया विकेटकीपर भी हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक वह विकेट के पीछे कुल 6 शिकार कर चुकी हैं। सारा अगर फाइनल मैच में बड़ी पारी खेलती हैं तो इंग्लैंड को एक मजबूत शुरुआत मिलेगी जिस पर वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकेंगे।

मिताली राज: टीम इंडिया की कप्तान और महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली मिताली राज के लिए ये विश्व कप बेहतरीन रहा है। हर मैच में मिताली ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर नया रिकॉर्ड बनाया है। विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाली भारत की अकेली महिला क्रिकेटर मिताली से दर्शकों को फाइनल में भी एक रिकॉर्डतोड़ पारी की उम्मीद रहेगी। मिताली भारतीय महिला टीम को पहला विश्व कप जिताने वाली कप्तान बन सकती हैं। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ]

हेथर नाइट: भारतीय टीम की कप्तान के बाद अब बात करते हैं इंग्लैंड टीम की कप्तान हेथर नाइट की। हालांकि नाइट ने अब तक केवल दो विश्व कप खेले हैं लेकिन रनों के मामले में उनका रिकॉर्ड ठीक है। नाइट ने 15 मैचों में कुल 449 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में वह अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुकी हैं। विश्व कप में नाइट का औसत 40.81 का है वहीं स्ट्राइक रेट 80.32 का है। बल्लेबाजी के साथ साथ वह बढ़िया ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेती हैं। बतौर कप्तान ये उनका पहला विश्व कप है लेकिन उन्होंने अब तक अपनी टीम का सही नेतृत्व किया है।

स्मृति मंधाना: 21 वर्षीय स्मृति मंधाना इस समय भारत की सबसे पसंदीदा प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर हैं। स्मृति ने दो धमाकेदार पारियों के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अगले तीन मैचों में वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि फाइनल मैच में भी वह सस्ते में आउट हो जाएंगी। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले लीग मैच में 90 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत वो मैच जीता था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव है साथ ही वह फाइनल मैच में बड़ी पारी खेलकर लय में भी लौटना चाहेंगी।  ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने बनाए ऐसे रिकॉर्ड जो ‘विराट कोहली’, ‘सचिन तेंदुलकर’ भी नहीं बना पाए

TRENDING NOW

नेटली साइवर: विश्व कप 2017 में अपने नाम पर एक नया शॉट बनाने वाली इंग्लैंड की मध्यक्रम बल्लेबाज नेटली साइवर भी कल के मैच में अहम साबित हो सकती हैं। अपना पहला विश्व कप खेल रही नेटली ने अब तक 8 मैचों में 318 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। नेटली इंग्लैंड की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी हैं और भारत के लिए उन्हें आउट करना जरूरी होगा।