×

भारत बनाम श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ

टीम इंडिया की पारी में कुल 4 छक्के लगे जिनमें से 2 रोहित शर्मा ने और दो रिद्धिमान साहा ने लगाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - July 22, 2017 3:33 PM IST

रोहित शर्मा  © Getty Images
रोहित शर्मा © Getty Images

भारत और श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दूसरे दिन टीम इंडिया ने 312/9 के स्कोर के साथ अपनी पारी घोषित कर दी और इसके साथ ही मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। भारत की ओर से केएल राहुल ने 54 और विराट कोहली ने 53 रन बनाए। उनके अतिरिक्त शिखर धवन ने 41, अजिंक्य रहाणे ने 40, रोहित शर्मा ने 38 और रिद्धमान साहा ने नाबाद 36 रन बनाए। टीम इंडिया के गिरने वाले 9 विकटों में चार रिटायर्ड आउट हुए। रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज, कोहली, रहाणे, रोहित और धवन रहे। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो और टी कौशल ने 2-2 विकेट लिए।

इसके पहले श्रीलंका पहली पारी में 187 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की तरफ से दनुष्का गुणाथिलाका और लहिरू थिरिमन्ने को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका। गुणाथिलाका ने (74) और थिरिमन्ने ने (59) रनों की पारी खेली। इनके अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। श्रीलंका के 7 खिलाड़ी दोहरे अंक को भी नहीं छू सके। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए।

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट मात्र 1 रन के कुल योग पर ही गिर गया। पहले विकेट के रूप में अभिनव मुकुंद (0) पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन टीम का स्कोर जब 46 रन पहुंचा तो इस दौरान पुजारा (12) भी दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी]

TRENDING NOW

2 विकेट गिर जाने के बाद राहुल ने कोहली के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान राहुल ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही राहुल (54) रन बनाकर आउट हो गए और भारत के 3 विकेट सिर्फ 89 रनों पर ही गिर गए। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और दोनों ने समझ बूझ कर बल्लेबाजी की। दोनों ने रिटायर्ड आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। रोहित(38)और धवन (41) ने आपस में 80 रनों की साझेदारी निभाई। टीम इंडिया की पारी में कुल 4 छक्के लगे जिनमें से 2 रोहित शर्मा ने और दो रिद्धिमान साहा ने लगाए।