×

भारत बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

दिनेश चंडीमल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए, रंगना हैराथ करेंगे कप्तानी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 21, 2017 3:02 PM IST

दिनेश चंडीमल © AFP (File Photos)
दिनेश चंडीमल © AFP (File Photos)

श्रीलंका के नए टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। चंडीमल को निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है इसलिए पहले टेस्ट में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हैराथ कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। श्रीलंका टीम के मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा, “फ्लू की वजह से उसकी तबियत खराब थी लेकिन आज उसकी हालत ज्यादा ही बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। उसे निमोनिया हो गया है जिस वजह से वह बुधवार से शुरू होने पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएगा।”

बता दें कि चंडीमल को हाल ही एंजेलो मैथ्यूज के सभी प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वहीं उपुल थरंगा को वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी गई है। चंडीमल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम को जीत दिलाई थी लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंहा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, “हमें इस बात का पता रात में ही चल पाया। खून की रिपोर्ट काफी देर से आई थी। उसे निमोनिया हो गया है, उसे सुबह 9 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह पहला टेस्ट किसी कीमत पर नहीं खेल पाएगा।” [ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने की शानदार शुरुआत]

TRENDING NOW

जयसूर्या ने कहा कि दूसरे टेस्ट ने चंडीमल के खेलने का फैसला करने से पहले उसकी सेहत की पूरी जांच की जाएगी। श्रीलंका को भारत के खिलाफ कुल तीन टेस्ट खेलने हैं। पहला टेस्ट 26 जुलाई को गाले स्टेडियम में आयोजित होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 3 अगस्त को कोलंबो स्टेडियम में खेला जाएगा, तीसरा और आखिरी टेस्ट 12 अगस्त को पालकेले स्टेडियम में होगा। उम्मीद है कि चंडीमल बाकी दोनों टेस्ट खेल पाएंगे।