×

'इंग्लैंड जीतेगा महिला विश्व कप 2017 का फाइनल'

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स का मानना है कि इंग्लैंड विश्व कप 2017 जीतेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 22, 2017 4:40 PM IST

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम  © Getty Images
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम © Getty Images

आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल मैच कल भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड जहां तीन बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चुका है, वहीं भारत के लिए यह पहला खिताब हो सकता है। इस महा मुकाबले को लेकर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज उत्साहित हैं, उन्हीं में से एक इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स ने इंग्लैंड को जीत का दावेदार माना है। अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को विश्व कप जिता चुकी चार्लोट का मानना ​​है कि लॉर्ड्स में होने वाला विश्व कप का फाइनल मैच महिला क्रिकेट के लिए एक अहम दिन होगा।

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखे अपने लेख में उन्होंने कहा, “इंग्लैंड टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बजाय भारत के साथ ही खेलना चाहती होगी। लॉर्ड्स के मैदान पर उन्हें घरेलू दर्शकों का खूब समर्थन भी मिलेगा, जो उन्हें ट्रॉफी की तरफ ले जाएगा। इंग्लैंड के लिए इस विश्व कप में सब कुछ सही जा रहा है। लॉर्ड्स को दुनियाभर में क्रिकेट का घर कहा जाता है और यह कभी कभी इंग्लैंड के लिए बुरा होता है क्योंकि दूसरी टीमें यहां आकर अच्छा खेल जाती हैं। विश्व कप फाइनल को छोड़ लॉर्ड्स पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड खास नहीं है। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ]

TRENDING NOW

आपको बता दें कि इंग्लैंड में जब भी महिला विश्व कप का आयोजन किया गया है इंग्लैंड टीम ही टूर्नामेंट विजेता रही है। चार्लोट ने आगे लिखा, “मुझे लगता है इंग्लैंड फाइनल मैच जीतेगा लेकिन प्रतियोगिता की शुरुआत में भारत को कम समझना मेरी गलती थी। मुझे उम्मीद है कि यह एक रोमांचक मैच होगा।”