विराट कोहली के किया ट्वीट, हार्दिक पांड्या को टीम से मिला ये बड़ा गिफ्ट

आईपीएल 2018 में पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। 13 मैचों में 18 विकेट निकाल वो पर्पल कैप की दौड़ में छठे नंबर पर रहे।

By Sandeep Gupta Last Published on - June 21, 2018 7:37 PM IST

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के स्‍टार आलराउंडर हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी तुलना कपिल देव जैसे दिग्‍गज ऑलराउंडर से की जाने लगी थी। कपिल देव तेज गेंदबाजी करते थे। साथ ही वो अच्‍छे बल्‍लेबाज भी थे। पांड्या ने भी तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्‍छी बल्‍लेबाजी के माध्‍यम से ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/when-ben-stokes-comes-in-i-will-be-dropped-says-alex-hales-721600″][/link-to-post]

आईपीएल 2018 में भी पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। 13 मैचों में 18 विकेट निकाल वो पर्पल कैप की दौड़ में छठे नंबर पर रहे। वहीं, बल्‍ले से भी पांड्या ने 13 गेंदों पर 260 रन का अहम योगदान टीम के लिए दिया। अफगानिस्‍तान के खिलाफ एक मात्र टेस्‍ट में भी पांड्या अच्‍छा खेले।

Powered By 


भारतीय टीम के इंग्‍लैंड दौरे पर भी अब फैन्‍स की निगाहें जूनियर पांड्या पर रहेंगी। देखना होगा कि इंग्‍लैंड की बाउंसी पिचों पर वो किस तरह गेंदों का सामना करते हैं। आईपीएल के बाद से ही पांड्या फिलहाल फुर्सत के पल बिता रहे है। पांड्या ने गुरुवार को अपने इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैन्‍स को बताया कि उन्‍हें इंग्‍लैंड के नामी फुटबॉल क्‍लब ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड’ ने जर्सी गिफ्ट की है। उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। ये कीमती जर्सी सीधे मेरे घर की दीवार पर टंगने जा रही है। इन दिनों फीफा विश्‍व कप 2018 चल रहा है। देश में लोगों पर फुटबॉल की दीवानगी भी साफ देखने को मिल रही है।

A big thank you to @gulfoil.india and @manchesterunited for this iconic gift! This is going straight up on my wall! #SportingGulf

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

दरअसल, पांड्या इन दिनों गल्‍फ ऑयल कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। यही कंपनी मैनचेस्‍टर यूनाइटेड को भी स्पॉन्सर कर रही है। तेल कंपनी के माध्‍यम से ही उन्‍हें ये मशहूर फुटबॉल क्‍लब की जर्सी गिफ्ट की गई। पांड्या ने फुटबॉल क्‍लब और कंपनी का इस सम्‍मान के लिए आभार प्रकट किया।