This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS PAK: भारत के खिलाफ भी नहीं चला बाबर का बल्ला, हार्दिक का सेलिब्रेशन वायरल
बाबर आजम भारत के खिलाफ मैच में सिर्फ 23 रन की पारी खेलकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच लपका.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 23, 2025, 04:02 PM (IST)
Edited: Feb 23, 2025, 04:04 PM (IST)

Hardik Pandyas celebration: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. भारत के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम सिर्फ 23 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक पांड्या ने उनका शिकार किया, विकेट लेने के बाद हार्दिक पांडया का खास सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान की पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को चलता किया, जो इमाम उल हक के साथ 41 रन की ओपनिंग साझेदारी कर चुके थे. बाबर आजम ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को कवर ड्राइव खेलना चाहते थे और गेंद बल्ले से टकराकर विकेट के पीछे गई, जहां केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की.
हार्दिक पांड्या का सेलिब्रेशन वायरल
बाबर आजम को आउट करने के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को ‘बाय बाय’ का इशारा किया. हार्दिक पांड्या का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Indians, please tell me the meaning behind Hardik Pandya's celebration gesture after dismissing Babar Azam?#ChampionsTrophy #INDvsPAK #PAKvIND pic.twitter.com/oXzHPkjCFC
— ملک عرفان 🇵🇰 (@MalikIrfanFanu1) February 23, 2025
Double trouble for Pakistan! pic.twitter.com/Ek6xKjF5Wt
— Sports Freak (@OfficialSfreak) February 23, 2025
𝙃𝘼𝙍𝘿𝙄𝙆 𝙎𝙏𝙀𝙋𝙎 𝙐𝙋, 𝘽𝘼𝘽𝘼𝙍 𝙎𝙏𝙀𝙋𝙎 𝙊𝙐𝙏! 💥🎯
India gets the breakthrough as @hardikpandya7 forces the edge, and Babar Azam has to walk back! Game-changing moment? 🤯🔥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳 🆚 🇵🇰 | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi,… pic.twitter.com/PyRBhJQeXb— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025TRENDING NOW
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी है बल्लेबाजी
पाकिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की जगह इमाम उल हक को शामिल किया गया है. वहीं टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है.