×

IND VS PAK: भारत के खिलाफ भी नहीं चला बाबर का बल्ला, हार्दिक का सेलिब्रेशन वायरल

बाबर आजम भारत के खिलाफ मैच में सिर्फ 23 रन की पारी खेलकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच लपका.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 23, 2025, 04:02 PM (IST)
Edited: Feb 23, 2025, 04:04 PM (IST)

Hardik Pandyas celebration: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. भारत के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम सिर्फ 23 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक पांड्या ने उनका शिकार किया, विकेट लेने के बाद हार्दिक पांडया का खास सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान की पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को चलता किया, जो इमाम उल हक के साथ 41 रन की ओपनिंग साझेदारी कर चुके थे. बाबर आजम ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को कवर ड्राइव खेलना चाहते थे और गेंद बल्ले से टकराकर विकेट के पीछे गई, जहां केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की.

हार्दिक पांड्या का सेलिब्रेशन वायरल

बाबर आजम को आउट करने के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को ‘बाय बाय’ का इशारा किया. हार्दिक पांड्या का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी है बल्लेबाजी

पाकिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की जगह इमाम उल हक को शामिल किया गया है. वहीं टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है.