×

शिकायत, नाराजगी या कुछ और... भोगले ने बताया कोलकाता में क्यों नहीं की कॉमेंट्री

हर्षा भोगले ने बताया कि आखिर कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के मैच में वह कॉमेंट्री क्यों नहीं कर रहे थे. इससे पहले यह कहा जा रहा था कि चूंकि भोगले ने पिच को लेकर कुछ आलोचना की थी इसी वजह से क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल ने उन्हें बैन कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 22, 2025, 03:15 PM (IST)
Edited: Apr 22, 2025, 03:15 PM (IST)

नई दिल्ली: मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उन्हें बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की शिकायत के कारण सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच से दूर रखा गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें कोलकाता में केवल दो मैचों के लिए पैनल में शामिल किया गया था, जो खत्म हो चुके हैं.

उनका यह स्पष्टीकरण सीएबी के सचिव नरेश ओझा द्वारा लगभग 10 दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को भेजे गए पत्र के मीडिया रिपोर्टों में सामने आने के एक दिन बाद आया है. पत्र में सीएबी ने भोगले और न्यूजीलैंड के साइमन डूल को कोलकाता में मैचों के लिए कमेंट्री पैनल से हटाने के लिए कहा गया था, क्योंकि इन दोनों ने कहा था कि ईडन गार्डन्स की पिच स्थानीय फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की मदद नहीं कर रही थी.

भोगले ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘इसको लेकर कुछ गैरवाजिब नतीजे निकाले जा रहे हैं कि मैं कल के मैच में के लिए कोलकाता में क्यों नहीं था. सीधे शब्दों में कहें तो, यह उन मैचों की सूची में नहीं था जिनमें मुझे कमेंट्री करनी थी.’

उन्होंने कहा, ‘मुझसे पूछने से समस्या का समाधान हो जाता. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही रोस्टर तैयार कर लिया जाता है. मुझे कोलकाता में दो मैचों के लिए चुना गया था. मैं पहले मैच के लिए वहां था और परिवार के सदस्य की बीमारी के कारण दूसरे मैच के लिए नहीं पहुंच पाया था.’

केकेआर को सोमवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस से 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

TRENDING NOW

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने अपने घरेलू मैदान पर स्पिनरों के अनुकूल पिच नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी.