इस बल्लेबाज ने 50 गेंदों के बाद खोला खाता, 4 घंटे में लगाया अर्धशतक और पूरे दिन की बल्लेबाजी

हसीब हमीद ने लैंकशायर की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की

By Manoj Shukla Last Published on - September 7, 2017 9:45 AM IST
हसीब हमीद © AFP
हसीब हमीद © AFP

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हसीब हमीद ने इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट डिवीजन-1 में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और शानदार बल्लेबाजी की। हमीद ने ना सिर्फ चैंपियनशिप में अपना दूसरा अर्धशतक ठोका बल्कि अपनी टीम का स्कोर 65-5 से 222-8 पहुंचा दिया। हमीद ने पूरे दिन बल्लेबाजी की। इस दौरान हमीद ने पहली 50 गेंदों में कोई रन नहीं बनाया और वो सिर्फ क्रीज पर टिके रहे। हमीद ने पहली 100 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 4 घंटे का समय लिया। दिन का खेल खत्म होने तक हमीद 85 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। ये भी पढ़ें: श्रीलंका में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से भारतीय क्रिकेटर की मौत

एसेक्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे लैंकशायर के बल्लेबाज हमीद ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे दिन तक बल्लेबाजी की। एसेक्स के गेंदबाज जैमी पोर्टर की कातिलाना गेंदबाजी के सामने लैंकशायर का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और टीम का स्कोर 65 रन पर 5 विकेट हो गया। हालांकि हमीद ने हिम्मत नहीं हारी और हर गेंदबाज का सामना करते रहे। इस दौरान हमीद ने जॉर्डन क्लार्क (20) के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए उपयोगी पार्टनरशिप की। एक छोर पर लैंकशायर के लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर हमीद विकेट पर टिके हुए थे। पूरा दिन खत्म होने के बाद भी एसेक्स का कोई भी गेंदबाज हमीद को आउट नहीं कर सका।

माना जा रहा है कि हमीद अगर इसी तरह खेलते रहे तो उन्हें आगामी एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया जा सकता है। हमीद ने भारत दौरे पर भी अपने प्रदर्श से सबको प्रभावित किया था। भारत दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले हमीद ने पहले ही मैच में अर्धशतक लगा दिया था। हमीद ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 3 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 43.80 की औसत से 219 रन बनाए हैं। हमीद के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रन है।