×

श्रीलंका में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से भारतीय क्रिकेटर की मौत

श्रीलंकाई पुलिस मामले की जांच में जुटी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - September 7, 2017 9:04 AM IST

© Getty Images
© Getty Images

भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के लिए दिल दहला देने वाली खबर है। अभी प्रशंसक टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबे थे कि श्रीलंका से आई एक खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया। दरअसल, श्रीलंका में एक भारतीय क्रिकेटर की मौत हो गई। श्रीलंका में क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गया भारतीय खिलाड़ी स्विमिंग पूल में डूब गया और उसकी मौत हो गई। खबरें हैं कि 12 साल का ये खिलाड़ी अपने तीन दोस्तों के साथ पमुनुगमा के होटल में रुका था। वहीं जब वो अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया तो इस दौरान वो डूब गया।

क्रिकेटर गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है और ये खिलाड़ी श्रीलंका अंडर-17 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गया था। पमुनुगमा पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अंडर-17 में हिस्सा लेने ये खिलाड़ी 19 सदस्यीय टीम के साथ श्रीलंका गया था। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को आखिरी टी20I में हराकर पूरे दौरे का क्लीन स्वीप कर डाला। ये भी पढ़ें: आईपीएल-11 में धमाल मचाएगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा खिलाड़ी!

TRENDING NOW

श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टी20 मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दौरे के सभी 9 मैच जीत लिए और वो भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिसने एक दौरे में खेले गए तीनों फॉर्मेट की सीरीज में सभी मैच जीत लिए। टी20 मैच में श्रीलंका की 171 रनों की चुनौती को टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने 82 रन की पारी खेली। मनीष पांडे ने भी नाबाद 51 रन बनाए और टीम इंडिया को आसानी से फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया।